35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी प्रतिभा

पटना सिटी. नया टोला कुम्हरार स्थित केशव विद्या मंदिर में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. इसमें बच्चों ने रचनात्मक सोच का प्रदर्शन करते हुए सौर्य ऊर्जा, विद्युत चुंबकीय, एयर पंपर, जल संरक्षण, कृषि व स्वास्थ्य के साथ अन्य विषयों के मॉडल को प्रदर्शित किया. प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय निदेशक डॉ विजय नारायण मल्लिक ने […]

पटना सिटी. नया टोला कुम्हरार स्थित केशव विद्या मंदिर में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. इसमें बच्चों ने रचनात्मक सोच का प्रदर्शन करते हुए सौर्य ऊर्जा, विद्युत चुंबकीय, एयर पंपर, जल संरक्षण, कृषि व स्वास्थ्य के साथ अन्य विषयों के मॉडल को प्रदर्शित किया. प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय निदेशक डॉ विजय नारायण मल्लिक ने किया. प्रदर्शनी में अमृतेश आनंद, ज्ञान प्रकाश, सृष्टि, श्रेयशी, दृष्टि चेतना, रविरंजन, अविनाश, आदित्य रंजन, अनिकेत, अनुज, अराधना, अमीषा, साक्षी, अनुष्का, अदिति, पायल, सलोनी, मेहूल समेत अन्य बच्चों ने अपने मॉडल से लोगों को अचंभित किया. भ्रमण पर निकले विद्यार्थी पटना सिटी. चौक शिकारपुर नाला पर स्थित कैरियर कंप्यूटर सेंटर के बच्चों ने ऐतिहासिक व शैक्षणिक भ्रमण के तहत आमी व वैशाली का भ्रमण किया. निदेशक राजकिशोर चौरसिया के नेतृत्व में नंदकिशोर, कल्पना, लक्ष्मी, पंकज, सृष्टि, नवनीत, अंजली, शुभम समेत अन्य दर्जनों विद्यार्थिंयों की टोली गयी, जिसने वहां की ऐतिहासिक धरोहर को देखा और समझा. असहायों में बांटा रजाई पटना सिटी. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से शहीद भगत सिंह चौक पर सोमवार को शिविर लगा गरीबों में जयपुरिया रजाई का वितरण पार्षद कांति देवी ने किया. मौके पर अध्यक्षा कविता पोद्दार, विनिता डोकानिया, जया सुल्तानियां, श्वेता ड्रोलिया, प्रेम डिडवानियां, उर्मिला साह, श्वेता कानोडिया, सरस्वती पोद्दार, मीना गुप्ता, उषा पोदर, सीताराम झुनझुनवाला, मीना मोदी समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें