पूर्व मध्य रेल के जीएम ने हलफनामा दायर कर दिलाया कोर्ट को भरोसाविधि संवाददाता, पटनामोकामा का राजेंद्र पुल साल भर के भीतर पूरी तरह दुरुस्त हो जायेगा. रेलवे पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य को अगले साल नवंबर तक पूरा कर लेगी. पटना हाइकोर्ट में न्यायाधीश वीएन सिन्हा और पीके झा के खंडपीठ के समक्ष पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने हलफनामा दायर कर यह भरोसा दिलाया. कोर्ट ने जब उन्हें जून, 2015 तक मरम्मत कार्य पूरा करने और जरूरत पड़ने पर एजेंसी को बदल देने को कहा, तो महाप्रबंधक ने कहा कि यह बड़ा कार्य है. इसके लिए मात्र दो ही ठेकेदार आगे आये, जिनमें एक तकनीकी दृष्टिकोण से सक्षम नहीं था. दूसरे को कार्य आवंटित किया गया है. इसे हटाना ठीक नहीं होगा. महाप्रबंधक ने कोर्ट को भ रोसा दिलाया कि रेलवे अपनी ओर से पूरी कोशिश करेगी कि राजेंद्र पुल का मरम्मत कार्य अगले साल नवंबर के पहले पूरा कर लिया जाये. पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह की लोकहित याचिका की सुनवाई के क्रम में खंडपीठ ने रेलवे के जीएम को तलब किया था. याचिकाकर्ता के वकील का कहना था कि पिछले डेढ़ साल से मरम्मत के नाम पर पुल पर बड़ी गाडि़यों का आवागमन ठप है. बड़ी मात्रा पर पुल पर बालू रखा है. कोर्ट ने कहा कि उसे सिर्फ समय से पुल के मरम्मत कार्य को पूरा हो जाने से मतलब है.
अगले साल नवंबर के पहले बन जायेगा मोकामा का राजेंद्र पुल-सं
पूर्व मध्य रेल के जीएम ने हलफनामा दायर कर दिलाया कोर्ट को भरोसाविधि संवाददाता, पटनामोकामा का राजेंद्र पुल साल भर के भीतर पूरी तरह दुरुस्त हो जायेगा. रेलवे पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य को अगले साल नवंबर तक पूरा कर लेगी. पटना हाइकोर्ट में न्यायाधीश वीएन सिन्हा और पीके झा के खंडपीठ के समक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement