बिहार को मिले केंद्रीय बल ब्यूरो, नयी दिल्लीमुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा, नक्सलग्रस्त इलाकों में गश्त बढ़ाने और सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए बिहार में पर्याप्त केंद्रीय बलों की नियुक्ति की मांग की. उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था की जानकारी देते हुए केंद्रीय सहायता की जरूरतों के विस्तार पर बात की. बिहार में रैपिड एक्शन फोर्स और अन्य केंद्रीय बलों की जरूरत का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने सारण जिले को सुरक्षा संबंधी व्यय योजना में शामिल करने और बेतिया को हटाने के संबंध में राज्य सरकार द्वारा लिखे पत्र का जिक्र किया. उन्होंने गृह मंत्री से लंबित मामलों के शीघ्र निबटान के साथ ही अनुरोध किया कि सड़क आवश्यक योजना-1 के पूरा होने पर राज्य के दुर्गम और पहाड़ी इलाकों में सड़क आवश्यक योजना-2 के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे प्रस्ताव पर जल्द कार्रवाई की जाये. मुख्यमंत्री ने पूर्वी चंपारण में आइसीपी रक्सौल के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण मद में 88.15 करोड़ रुपये राशि तत्काल केंद्र सरकार द्वारा देने की मांग भी की. यह बैठक करीब 40 मिनट चली.नीतीश का किया बखानएक अंगरेजी अखबार के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मांझी ने अपनी गरीबी का जिक्र करते हुए कहा कि दलितों की दशा-दिशा में सुधार करना जरूरी है. मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार महान नेता हैं और उन्होंने कभी मेरे खिलाफ कुछ नहीं बोला है. आगामी चुनाव में महागंठबंधन को बहुमत आने पर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे, इसे मैं भलीभांति जानता हूं.
BREAKING NEWS
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिल मुख्यमंत्री ने रखी मांग
बिहार को मिले केंद्रीय बल ब्यूरो, नयी दिल्लीमुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा, नक्सलग्रस्त इलाकों में गश्त बढ़ाने और सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए बिहार में पर्याप्त केंद्रीय बलों की नियुक्ति की मांग की. उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था की जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement