लाइफ रिपोर्टर@पटनाअपनी कला को पन्ने पर उतारने के लिए यहां सभी कलाकार उत्साहित थे. इनकी सोच और टैलेंट को देख मौजूद लोग भी हैरान नजर आये. ये कलाकार बाकी बच्चों से थोड़े अलग थे. क्योंकि यहां सभी बच्चे नि-शक्त के रूप में जाने जाते हैं. नि-शक्त बच्चों की यह कलाकारी देखने मिंली कंकड़बाग स्थित समर्पण सेमिनार हॉल में, जहां शनिवार को वर्ल्ड डिसेबल्ड डे पर समर्पण पटना द्वारा नि-शक्त बच्चों के बीच पेटिंग कंपीटीशन रखा गया, जिसमें ऐसे बच्चों ने अपने अनुसार पेटिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के सचिव शिवाजी कुमार मौजूद थे, जिन्होंने कहा कि इस कंपीटीशन के माध्यम से मानसिक नि-शक्त स्टूडेंट्स को भी अपनी कला दिखाने का मौका मिलता है. कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष, पाटलिपुत्र पैरेंट्स एसोसिएशन ऑफ मेंटली हैंडीकैप्ड के डॉ राजिव के साथ संस्था से जुड़े कई लोग मौजूद थे.मिला सम्मानइस कार्यक्रम में 107 मानसिक मंदबुद्धि, सेरेब्रल पॉल्सी, मूक-बधिर, ऑटिज्म, सेरेब्रल पॉल्सी, लर्निंग डिसएब्लड, स्लो लर्नर, हियरिंग हैंडीकैप्ड जैसे बच्चों ने भाग लिया. कंपीटीशन में सफल सभी बच्चों को प्राइज और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, जहां प्राइज ले कर सभी बच्चे काफी खुश नजर आये. यहां सभी ग्रुप में अलग-
नि-शक्त बच्चों ने दिखायी अपनी कला
लाइफ रिपोर्टर@पटनाअपनी कला को पन्ने पर उतारने के लिए यहां सभी कलाकार उत्साहित थे. इनकी सोच और टैलेंट को देख मौजूद लोग भी हैरान नजर आये. ये कलाकार बाकी बच्चों से थोड़े अलग थे. क्योंकि यहां सभी बच्चे नि-शक्त के रूप में जाने जाते हैं. नि-शक्त बच्चों की यह कलाकारी देखने मिंली कंकड़बाग स्थित समर्पण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement