– घंटों देरी से आ-जा रहे ट्रेन-विमान संवाददाता, पटनाघने कुहासे का प्रतिकूल असर ट्रेनों और विमानों पर भी पड़ रहा है. लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनें घंटों लेट आ-जा रही हैं. राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन पर भी इसका असर पड़ने लगा है. शनिवार को दिल्ली से आनेवाली राजधानी एक्सप्रेस पांच घंटे लेट से पटना जंकशन पहुंची. संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस भी 12 घंटे लेट आयी. फरक्का एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, पटना-पुणे एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, गंगा-दामोदर एक्सप्रेस ट्रेनें भी करीब सात घंटे लेट रहीं.विमानों की भी चाल बिगड़ीपटना से दिल्ली जानेवाले इंडिगो के पहले विमान ने शनिवार को दो घंटे लेट यानी 11 बजे उड़ान भरी. यही हाल कोलकाता जानेवाले जेट एयरवेज और एयर इंडिया के विमानों का है. दिल्ली से आनेवाला एयर इंडिया का विमान तीन घंटे लेट आया. इस वजह से वह 5 बजे के बदले 8.05 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ. पटाखे का हो रहा प्रयोग रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन के लिए फॉग सिगनल पटाखे का प्रयोग हो रहा है. ट्रेनों के आगमन के समय आउटर व होम सिगनल पर पटाखा छोड़ा जा रहा है. यह ट्रेनें हुईं लेट- राजधानी एक्सप्रेस-पांच घंटे- गरीब रथ एक्सप्रेस – 15 घंटे- ब्रह्मपुत्र मेल- सात घंटे – संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस-12 घंटे- श्रमजीवी एक्सप्रेस- 4 घंटे- महानंदा एक्सप्रेस- 12 घंटे- दादर-गुवाहाटी- 7 घंटे- पूर्वा एक्सप्रेस-8 घंटे
BREAKING NEWS
कुहासे में लड़खड़ायी राजधानी, पांच घंटे लेट-सं
– घंटों देरी से आ-जा रहे ट्रेन-विमान संवाददाता, पटनाघने कुहासे का प्रतिकूल असर ट्रेनों और विमानों पर भी पड़ रहा है. लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनें घंटों लेट आ-जा रही हैं. राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन पर भी इसका असर पड़ने लगा है. शनिवार को दिल्ली से आनेवाली राजधानी एक्सप्रेस पांच घंटे लेट से पटना जंकशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement