23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में नहीं खुला धान क्रय केंद्र : मोदी,सं

संवाददाता,पटनापूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य सरकार धान खरीद के मामले में प्रदेश के किसानों के साथ मजाक कर रही है. उन्होंने कहा कि धान की फसल तैयार हुए एक महीना हो चुका है,लेकिन राज्य में एक भी क्रय केंद्र नहीं खुले हैं. इसका लाभ बिचौलिया उठा रहे हैं. उन्होंने कहा […]

संवाददाता,पटनापूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य सरकार धान खरीद के मामले में प्रदेश के किसानों के साथ मजाक कर रही है. उन्होंने कहा कि धान की फसल तैयार हुए एक महीना हो चुका है,लेकिन राज्य में एक भी क्रय केंद्र नहीं खुले हैं. इसका लाभ बिचौलिया उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसान औने-पौने दाम पर धान बेचने को विवश हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि धान खरीद और उस पर बोनस मद में राज्य खाद्य निगम और पैक्स को अभी तक एक पैसा भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. 10 दिन विलंब से धान क्रय केंद्र खोलने की सरकार के निर्णय की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि तिथि 25 नवंबर से शुरू करने की घोषणा की गयी. घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ने इसे पांच दिसंबर कर दिया. बावजूद राज्य में एक भी क्रय केंद्र नहीं खुला है. मोदी ने कहा कि राज्य खाद्य निगम और पैक्सों के क्रय केंद्र खोलने की कहीं कोई तैयारी नहीं दिख रही है. इस कारण एक छटांक तक धान की खरीद नहीं हो सकी है. मोदी ने कहा है कि वाहवाही लेने के लिए धान की खरीद पर तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल बोनस की घोषणा की गयी. पिछले वर्ष निगम और पैक्सों को दिये गये बोनस के मद में तीन सौ करोड़ रुपये का हिसाब नहीं मिलने के कारण इस वर्ष बोनस मद का 900 करोड़ रुपया व खरीद के लिए भी एक पैसा अब तक जारी नहीं किया गया है. सरकार की समय पर तैयारी नहीं होने के कारण किसानों को रबी की खेती के लिए खाद,बीज और अपनी अन्य जरूरतों के लिए किसानों को बिचौलियों के हाथ औने-पौने दाम पर धान बेचना पड़ रहा है. किसानों को प्रति क्विंटल धान की कीमत 1000 से 1100 रुपये मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें