पांच साल की प्रतिनियुक्ति पर किये जायेंगे तैनात संवाददाता, पटनाराज्य आपदा रिस्पांस बल (एसडीआरएफ) के 930 रिक्त पदों पर बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के प्रशिक्षित जवानों व निरीक्षकों को पांच साल के लिए प्रतिनियुक्त किया जायेगा. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. बीएमपी के अधिकारियों और जवानों को प्रतिनियुक्त करने का फैसला मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मार्च में ही ले लिया गया था. इससे लाभ यह होगा कि एसडीआरएफ को उपयुक्त उम्र वर्ग के स्वस्थ कर्मी बीएमपी से प्राप्त होते रहेंगे. ये पहले से प्रशिक्षित एवं अनुशासित होंगे. उन्हें केवल आपदा रिस्पांस की बेसिक ट्रेनिंग दिलानी होगी. इनकी होगी प्रतिनियुक्तिपदसंख्यानिरीक्षक (सशस्त्र)30अवर निरीक्षक (सशस्त्र)75अवर निरीक्षक (संचार)18सहायक अवर निरीक्षक05हेड कांस्टेबल (ग्राउंड ड्यूटी)191हेड कांस्टेबल (चालक)86कांस्टेबल525
BREAKING NEWS
बीएमपी से भरे जायेंगे एसडीआरएफ के 930 रिक्त पद
पांच साल की प्रतिनियुक्ति पर किये जायेंगे तैनात संवाददाता, पटनाराज्य आपदा रिस्पांस बल (एसडीआरएफ) के 930 रिक्त पदों पर बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के प्रशिक्षित जवानों व निरीक्षकों को पांच साल के लिए प्रतिनियुक्त किया जायेगा. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. बीएमपी के अधिकारियों और जवानों को प्रतिनियुक्त करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement