पटना. पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता डॉ विजय कुमार सिंह का सोमवार की अहले सुबह निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे. वह सेप्टिसीमिया बीमारी से पीडि़त थे. राज्य के पूर्व मंत्री अनुग्रह नारायण सिंह के नाती और पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार के फुफेरे भाई श्री सिंह औरंगाबाद जिले के निवासी थे. पेशे से चिकित्सक रहे डॉ सिंह रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से 1977 से 1995 तक विधायक रहे. वह राज्य सरकार में वित्त, कृषि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और श्रम विभाग के मंत्री रहे. कई शैक्षणिक संस्थानों से भी जुड़े रहे. वह 1954 में राज्य चिकित्सा सेवा में आये और 1977 तक सेवा में बने रहे. वह गया के अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल के संस्थापकों में एक थे. मगध विवि के संस्थापकों में उनकी गिनती होती है. पटना विवि के सिंडिकेट के 1977-80 तक सदस्य रहे और 1994-95 की अवधि में आइएमए के प्रेसिडेंट रहे. 1997 में उन्हें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का सदस्य नियुक्त किया गया. उनके बेटे राजीव रंजन कुमार सिंह और संजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि अंतिम यात्रा मंगलवार को बेली रोड स्थित आवास से आरंभ होगी. सिसोदिया भवन, कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम, आइएमए भवन और विधानसभा परिसर होते हुए बांस घाट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा. डॉ सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्र ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.
BREAKING NEWS
पूर्व मंत्री विजय कुमार सिंह का निधन
पटना. पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता डॉ विजय कुमार सिंह का सोमवार की अहले सुबह निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे. वह सेप्टिसीमिया बीमारी से पीडि़त थे. राज्य के पूर्व मंत्री अनुग्रह नारायण सिंह के नाती और पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार के फुफेरे भाई श्री सिंह औरंगाबाद जिले के निवासी थे. पेशे से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement