बिजली, बैंक लोन, लोन रिकवरी, एनआइ एक्ट व फर्स्ट अपील के विवादों का हुआ निबटारापटना हाइकोर्ट में भी निबटाये गये 288 मुकदमेविधि संवाददाता, पटनाबिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा राज्यभर में आयोजित लोक अदालतों में एक ही दिन में 60 लाख विवादों का निबटारा कर दिया गया. इनमें अधिकतर ऐसे मामले शामिल हैं जो अभी तक अदालतों की चौखट तक नहीं पहंुचे थे और जिसे न्यायाधीश ने अदालत में पहंुचने से पहले ही निबटा दिया. राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष व पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीएन सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्य की विभिन्न जिला व अनुमंडल अदालतों में चल रही सुनवाई का जायजा लिया. उन्होंने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से यहां चल रही सुनवाई की जानकारी दी. बिजली, बैंक लोन, लोन रिकवरी, फर्स्ट अपील, एनआइ एक्ट व ट्रैफिक से संबंधित मामलों की ऑन स्पॉट सुनवाई कर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया. पटना हाइकोर्ट से इस लोक अदालत के लिए कुल 668 मामलों का चयन किया गया था जिसमें 288 का निबटारा कर दिया. इनमें करीब दो सौ मामले न्यायालय की अवमानना के थे. जबकि निचली अदालतों में लंबित करीब बीस हजार मुकदमों की लोक अदालत में सुनवाई की गयी है. सुबह 11 बजे से शुरू हुई यह सुनवाई देर शाम आठ बजे तक जारी रही.
BREAKING NEWS
एक दिन में लोक अदालतों में निपटाये गये 60 लाख विवाद
बिजली, बैंक लोन, लोन रिकवरी, एनआइ एक्ट व फर्स्ट अपील के विवादों का हुआ निबटारापटना हाइकोर्ट में भी निबटाये गये 288 मुकदमेविधि संवाददाता, पटनाबिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा राज्यभर में आयोजित लोक अदालतों में एक ही दिन में 60 लाख विवादों का निबटारा कर दिया गया. इनमें अधिकतर ऐसे मामले शामिल हैं जो अभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement