21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरस मेले में दिखी महिला सशक्तीकरण की धूम

संवाददाता, पटनासरस मेले में एक ओर जहां देश भर की लोक कलाकृतियों की रंग-बिरंगी छटा देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर मेले में खरीदारी करने आये महिलाओं को सशक्त करने की पहल भी की जा रही है. रंग-बिरंगी व लोक कला संस्कृति की छटा के संग प्रतिदिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये […]

संवाददाता, पटनासरस मेले में एक ओर जहां देश भर की लोक कलाकृतियों की रंग-बिरंगी छटा देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर मेले में खरीदारी करने आये महिलाओं को सशक्त करने की पहल भी की जा रही है. रंग-बिरंगी व लोक कला संस्कृति की छटा के संग प्रतिदिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों के जरिये बिहार की महिला सशक्तीकरण की कहानी बयां की जा रही है. शनिवार को कुछ ऐसा ही नजारा सरस मेले में देखने को मिला. जहां महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण की जानकारी दी गयी. महिला विकास निगम की ओर से ‘ महिला सशक्तीकरण की योजनाओं तक महिलाओं की पहंुच ‘ विषय पर नयी दिशा की ओर से कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने जीवन में आये बदलावों को बताया. समूह की महिला सुनीता व रेखा ने जीविका के क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह की उपलब्ध्यिों की जानकारी दी. रेखा ने बताया कि समूह के जरिये महिलाएं अपनी छोटी -छोटी बचतों के साथ रोजगार से जुड़ रही हैं. कृषि से लेकर कई बड़े रोजगार कर आत्म निर्भर हो रही हैं. महिला विकास निगम के परियोजना प्रबंधक रूपेश कुमार सिन्हा ने निगम द्वारा महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी. इसमें जननी सुरक्षा, ममता महिला हेल्पलाइन, बचत समृद्धि व हस्तकरघा आदि योजनाओं की जानकारी दी.मौके पर निगम के कार्यक्रम समन्वयक राधेश्याम, इजाज अहमद , प्रशासी पदाधिकारी विनिता कुमारी, नयी दिशा के अमित समेत अन्य उपस्थित रहंंें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें