Advertisement
सिलिंडर बना बम, महिला का सिर उड़ा
पटना : छोटा गैस सिलिंडर रविवार को जान लेवा साबित हुआ. केसरी नगर की अजंता कॉलोनी में चिकेन पकाते समय लीकेज की वजह से सिलिंडर में पहले आग लगी और फिर तेज धमाके के साथ वह फट गया. सिलिंडर दो हिस्सों में फटा और महिला का भेजा लेकर करीब 30 मीटर ऊपर आसमान में उड़ […]
पटना : छोटा गैस सिलिंडर रविवार को जान लेवा साबित हुआ. केसरी नगर की अजंता कॉलोनी में चिकेन पकाते समय लीकेज की वजह से सिलिंडर में पहले आग लगी और फिर तेज धमाके के साथ वह फट गया. सिलिंडर दो हिस्सों में फटा और महिला का भेजा लेकर करीब 30 मीटर ऊपर आसमान में उड़ गया.
सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि महिला अपने में बचाव में किसी को पुकार भी नहीं सकी. सिर के बाल, मांस के टुकड़े जहां-तहां बिखर गये. धमाका इतना तेज हुआ कि कॉलोनी दहल गयी. आवाज से सहमे लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तो वहां खून से सराबोर शव मकान के गेट पर बिखरा पड़ा था.
पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के केसरी नगर की अजंता कॉलोनी स्थित रोड नंबर 24 में इंजीनियर गजेंद्र सिंह का मकान है. मूल रूप से वैशाली जिले के करताहा निवासी लाल बाबू सिंह पिछले तीन माह से अपनी पत्नी कांति देवी (35 वर्ष) और दो बच्चों के साथ श्री सिंह के मकान में बतौर किरायेदार रहते हैं. मजदूरी का काम करनेवाले लाल बाबू रविवार की सुबह छह बजे काम पर निकल गये थे. दिन में करीब 11 बजे उनकी पत्नी कांति देवी बाजार से चिकेन लेकर आयी और उसे घर के बेड रूम में ही छोटे गैस सिलिंडर पर पका रही थी. इस दौरान सिलिंडर में लीकेज के कारण आग पकड़ ली.
कांति देवी ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बुझने के बजाय और बढ़ने लगी. वह तत्काल सिलिंडर को कमरे से लेकर बाहर आयी और गैलरी में रख कर गेट की तरफ भागने लगी. लेकिन वह जैसे ही जमीन पर सिलिंडर रख कर पीछे की तरफ मुड़ी कि वह तेज धमाके के साथ फट गया.
10 मिनट तक किसी को कुछ नहीं समझ में आया
सिलिंडर का आधा हिस्सा उनके सिर में टकराया और सड़क पार दूसरे मकान में भेजा सहित उड़ गया. बाउंड्री वाल, दीवार और आम के पेड़ पर मांस के लोथड़े चिपक गये. सिर के बाल जमीन पर बिखर गये. धमाका सुन कर पूरी कॉलोनी दहशत में आ गयी. 10 मिनट तक लोग अपने घरों व खिड़कियों से झांकते रहे. जब कुछ समझ में नहीं आया, तो लोग श्री सिंह के मकान की तरफ दौड़े. मकान के अंदर दिल दहला देनेवाला दृश्य देखने को मिला. जमीन पर महिला का शव पड़ा था और चारों तरफ खून पसर रहा था.
खिड़की के कांच, सिलिंडर फटनेवाली जगह पर बनी सीढ़ी टूटी हुई थी. घर में मौजूद कांति देवी की बेटी प्रीति (12 वर्ष) और बेटा प्रीतम (10 वर्ष) ने सबको घटना के बारे में बताया. सिलिंडर फटने की घटना की जानकारी प्रीति ने अपने पिता लाल बाबू सिंह को मोबाइल फोन से दी. वह तत्काल घर पहुंचे. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाल बाबू का बयान दर्ज किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद एक तरफ प्रीति रो रही थी, तो दूसरी तरफ फोन से अपने रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दे रही थी. सिलिंडर फटने के समय दोनों कमरे में ही थे. धमाका गैलरी में होने के कारण वे बच गये.
जो महसूस किया
हमारी तो हिल गयी कुरसी कांति देवी के पड़ोस में रहनेवाली शकुंतला सिंह कहती हैं कि जब धमाका हुआ, तो वहकुरसी पर बैठ कर नाश्ता कर रही थी. आवाज इतनी जोरदार थी कि कुरसी हिल गयी. शरीर पूरी तरह से कांप उठा. कुछ देर तक समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हुआ. थोड़ी देर बाद जब बालकोनी से नीचे की तरफ देखी, तो बगल के मकान के पास भीड़ एकत्रित हो गयी थी.
बाल-बाल बचा पड़ोस का यश
खून और मांस देख कर हो गया था बदहवास
कांति देवी और उनका परिवार जिस मकान के में रहते थे, उसके ठीक सामने डॉक्टर सीबी सिंह का मकान है. उनके किरायेदार का लड़का 12 वर्षीय यश ठाकुर घटना के समय क्रिकेट खेल रहा था. अपनी बाउंड्री के अंदर स्टंप लगा कर बैट और बॉल में उलझा यश उस समय दहशत में आ गया, जब सिलिंडर फटने के तेज धमाके ने उसकेकान के परदे हिला दिये.
खेल के धुन में लगे यश ने जब खून, मांस देखा तो बदहवास हो गया. बैट उसके हाथ से गिर गया. रोते हुए अपनी मां की गोद में जाकर छिप गया. घटना के बाद भी वह कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं था. संयोग अच्छा था कि बाउंड्री वाल के अंदर आम का बड़ा पेड़ था. सिलिंडर फटने के बाद उसका आधा स्सा पेड़ से टकराया और डाल टूट कर जमीन पर गिर गयी. उसी कैंपस में मौजूद यश बाल-बाल बच गया.
फ्लैश बैक
एक पखवारे के भीतर दूसरी घटना
पखवारे के अंदर राजधानी में सिलिंडर फटने की यह दूसरी घटना थी. आनंदपुरी में मौजूद मनोरमा अपार्टमेंट के बगल में रहने वाले उमेश प्रसाद के मकान में भी बड़ा गैस सिलिंडर फट गया था. इस दौरान आग लग गयी थी, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई थी.
नहीं तो आप भी हो सकते हैं इस ‘बम’ के शिकार
पटना : रसोई गैस का प्रयोग करते समय खास सावधानी रखें. इसके प्रयोग के समय छोटी-छोटी बातों को लेकर सावधान रहें. सतर्क रहेंगे, तो घटनाओं को आसानी से रोका जा सकता है. खासकर बाजार से छोटा सिलिंडर न खरीदें, क्योंकि बाजारवाले छोटे सिलिंडर मानक के अनुसार नहीं बने होते हैं. उसकी मोटाई काफी कम होती
है. साथ ही आइएसआइ मार्का भी नहीं होता है. वहीं गैस एजेंसी सहित पेट्रोल पंप पर पांच किलो वाला सिलिंडर
आसानी से उपलब्ध है. भले ही यह बाजार की तुलना में महंगा है, लेकिन यह काफी सुरक्षित होता है. बड़े सिलिंडर लेते समय भी खास सावधानी रखें.
60 % घरों में है यह ‘बम’
तकनीकी खामियों के चलते खतरनाक है ऐसे सिलिंडरों का प्रयोग
विजय सिंह
पटना : राजधानी के 60 फीसदी घर में ‘छोटा सिलिंडर बम’ मौजूद है. खास करके नॉनवेज के शौकीन इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. घर में बड़ा गैस सिलिंडर मौजूद होने के बावजूद रसोई को पाक-साफ रखने के लिए यह ट्रेंड तेजी से चलन में है. घर के किसी कोने में रख कर छोटे गैस सिलिंडर पर नानॅवेज पकाया जा रहा है. कांति देवी के साथ भी यही हुआ. घर में बड़ा सिलिंडर मौजूद होने के बावजूद वह छोटे सिलिंडर पर चिकेन पका रही थी. बच्चों ने कुछ खाया नहीं था. चिकेन पक जाने के बाद बच्चों के साथ भोजन करने की तैयारी थी, लेकिन पल भर में ऐसा हुआ कि उम्मीदें दम तोड़ गयीं और परिवार से साथ छूट गया.
बैचलर भी करते हैं इस्तेमाल
गांव के सुदूर इलाके से पढ़ाई करने राजधानी में आये छात्र-छात्राएं भी छोटे गैस सिलिंडर का प्रयोग कर रहे हैं. तकनीकी खामियों के चलते असुरक्षित गैस सिलिंडर उनके आशियाने तक पहुंच रहा है. शहर में गैस कनेक्शन लेनेकी झंझट से बचने के लिए अक्सर ऐसा किया जा रहा है. इसके अलावा मुहल्ले का युवा वर्ग अक्सर छोटी पार्टी मेंनॉनवेज पकाने के लिए भी छोटे गैस सिलिंडर का इस्तेमाल करता है. खुशियों के अवसर पर खाने-खिलाने का शौकइस ‘लाल बम’ के साथ कब बड़ा दर्द दे जाये, यह कहा नहीं जा सकता. रविवार को कांति देवी की मौत महजबानगी है, लापरवाही की हदें पार कर रहे और भी लोग इस बम के शिकार हो सकते हैं.
अवैध रूप से भरे जाते हैं छोटे सिलिंडर राजधानी की घनी आबादी के बीच छोटे गैस सिलिंडर में गैस भरा जाती है. बाजार में मौजूद ये दुकानें
कब जान लेवा साबित हो जाये, कहा नहीं जा सकता है. यह कारोबार गैस चूल्हे का सामान बेचने वाले दुकानदार अक्सर करते हैं. आपूर्ति विभागइस अवैध व खतरनाक धंधे पर लगाम लगाने में पूरी तरह से फेल साबित हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement