Advertisement
मुंगेर में बन रहे अवैध हथियारों से दूसरे राज्यों की नींद हराम
पटना : मुंगेर में बन रहे अवैध व अत्याधुनिक हथियारों से न केवल बिहार पुलिस, बल्कि देश के कई सीमाई राज्यों की पुलिस की नींद हराम हो चुकी है. यह मामला पिछले दिनों दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस पर आयोजित दिल्ली समेत आसपास के आठ राज्यों के सीनियर पुलिस अधिकारियों की बैठक में बड़ी प्रमुखता […]
पटना : मुंगेर में बन रहे अवैध व अत्याधुनिक हथियारों से न केवल बिहार पुलिस, बल्कि देश के कई सीमाई राज्यों की पुलिस की नींद हराम हो चुकी है. यह मामला पिछले दिनों दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस पर आयोजित दिल्ली समेत आसपास के आठ राज्यों के सीनियर पुलिस अधिकारियों की बैठक में बड़ी प्रमुखता से उठाया गया है.
यही नहीं जम्मू-कश्मीर, राजस्थान व पंजाब पुलिस के आला अधिकारियों ने भी बिहार पुलिस से इस संबंध में ठोस कार्रवाई करने का आग्रह किया है. मुंगेर में बने अवैध हथियारों की तस्करी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मुंगेर में चल रहे अवैध हथियारों के कारखानों में बने हथियार अब जम्मू-कश्मीर, पंजाब व राजस्थान से लगी पाकिस्तान की सीमा तक पहुंचने लगे हैं. हथियार तस्करों व आतंकियों से बड़ी संख्या में इसे जब्त भी किया गया है.
दिल्ली में हुई बैठक में विभिन्न राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि मुंगेर में बने ये अवैध हथियार ट्रेनों से देश के विभिन्न राज्यों में सप्लाइ किये जा रहे हैं. ट्रेनों से इन हथियारों को खोल कर उन्हें कई पार्ट में विभाजित कर उनकी तस्करी की जाती है. बाद में इन सभी पार्ट को जोड़ कर उन्हें मूर्त रूप दिया जाता है.
पिछले दिनों पंजाब के पठानकोट रेलवे स्टेशन पर दबोचे गये एक पाकिस्तानी आतंकी के कब्जे से भी मुंगेर में बनी एक एके-47 राइफल और एक नाइन एमएम की पिस्टल बरामद की गयी थी. उस आतंकी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि ये हथियार उसे बिहार के मुंगेर से हथियारों के एक दलाल ने उपलब्ध कराये थे.
दिल्ली पुलिस हर साल अपने स्थापना दिवस के मौके पर अपने आसपास के आठ राज्यों के पुलिस अधिकारियों को आमंत्रित करती है और देश की आंतरिक सुरक्षा पर एक-दूसरे के साथ विचार-विमर्श करती है. साथ ही कुछ बड़ी आपराधिक घटनाओं की जांच से संबंधित जानकारियां भी एक-दूसरे को उपलब्ध कराती है. पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित इन आठ राज्यों की बैठक में बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर पुलिस के भी आला अधिकारी मौजूद थे.
आर्म्स मुंगेर के और प्रिंट ‘मेड इन यूएसए’
मुंगेर में बननेवाले हथियारों की गुणवत्ता पर अब किसी भी राज्य की पुलिस को शक नहीं है. ये हथियार गुणवत्ता में अमेरिका व ब्रिटेन में बने हथियारों से किसी भी मामले में कमतर नहीं हैं. कई बार तो अन्य राज्यों की पुलिस को इन हथियारों की गुणवत्ता को लेकर कन्फ्यूजन हो जाता है. पिछले दिनों पंजाब व जम्मू-कश्मीर से लगे पाकिस्तान की सीमा के समीप से बरामद किये गये सन हथियारों पर ‘मेड इन यूएसए’ का ब्रांड लगा पाया गया है, लेकिन जब इन हथियारों की गहन जांच की गयी, तो पाया गया कि ये हथियार मुंगेर स्थित अवैध कारखाने में बनाये गये हैं. विगत बुधवार की रात्रि भी मुंगेर के धरहरा में एसटीएफ और सीआरपीएफ द्वारा चलाये गये एक संयुक्त अभियान में ऐसे छह अवैध फैक्टरी का उद्भेदन किया गया है, जो केवल नक्सलियों के लिए हथियारों का निर्माण कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement