पटना: चोरी का माल खरीदनेवाले कबाड़ी दुकानदार राज कुमार सहित आठ को पुलिस ने मंगलवार को पकड़ लिया. उनकी गिरफ्तारी कंकड़बाग थाने के पुरानी बाइपास स्थित चंदन ऑटोमोबाइल के पास से हुई.
पकड़े गये लोगों में मनोज कुमार (चितकोहरा, शिवपुरी, पटना), मुकेश कुमार (खुसरूपुर, पटना), सन्नी कुमार (फतुहा बाजार, पटना), सत्येंद्र कुमार सिंह (रूकनपुरा, पटना), अनिल कुमार (गोविंदपुर, पटना), पिंटू प्रसाद (मीरगंज, नालंदा) व सुधीर प्रसाद (आतासराय, नालंदा) शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से पांच सौ किलो तांबे के तार, सात बंडल टेलीफोन केबुल, 25 तांबे का पाइप व टीवीएस मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
इसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये है. पूछताछ में राज ने बताया कि वह चोरी के तार की खरीद-बिक्री का काम करता था. चोरों से भी वह औने-पौने दाम में तार खरीदता था. माल जब काफी हो जाता था, तो ट्रक से बड़े व्यवसायियों को ऊंची कीमत पर बेच देता था.