21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंट गोदाम में आग 20 लाख की क्षति

पटना: कदमकुआं थाने के नयाटोला धरहरा कोठी मारवाड़ी कॉलोनी (पारस कपाउंड के सामने) में पेंट व्यवसायी कृष्णा प्रसाद की दुकान में आग लगने से 20 लाख की सामग्री जल कर खाक हो गयी. अगलगी इतनी भीषण थी कि अगल-बगल के घरों के अंदर खिड़की से प्रवेश कर गयी और खिड़की व कमरे में रखे अन्य […]

पटना: कदमकुआं थाने के नयाटोला धरहरा कोठी मारवाड़ी कॉलोनी (पारस कपाउंड के सामने) में पेंट व्यवसायी कृष्णा प्रसाद की दुकान में आग लगने से 20 लाख की सामग्री जल कर खाक हो गयी. अगलगी इतनी भीषण थी कि अगल-बगल के घरों के अंदर खिड़की से प्रवेश कर गयी और खिड़की व कमरे में रखे अन्य सामान जल गये.

पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पेंट के डिब्बे जलने के कारण आग पर पानी का असर नहीं पड़ रहा था. इसे बुझाने के लिए बालू का प्रयोग किया गया और फोम टेंडर दमकल की गाड़ी को आग को बुझाने के लिए बुलाया गया. टाउन एएसपी विवेकानंद ने बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है या अन्य कारणों से.

रह-रह कर लगती रही आग : फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गयी और बालू को भी डाला जाता रहा, लेकिन आग रह-रह कर उठती रही. फोम टेंडर की दमकल गाड़ी से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन फिर भी आग नहीं बुझा. अंत में पानी की लगातार तीन घंटे तक बौछार की गयी और धीरे-धीरे आग बुझी. पेंट व्यवसायी की मछुआटोली में विकास पेंट नाम से दुकान है. इन्होंने कई राष्ट्रीय पेंट कंपनियों का डिस्ट्रीब्यूटरशीप ले रखा है. पेंट व्यवसायी ने करीब तीन कट्ठे की जमीन में अपना गोदाम बना रखा है. उस गोदाम के बाहर कचरे का अंबार था और गोदाम को प्लास्टिक की छत व लकड़ी के पिलर से बनाया गया था. अचानक ही उसमें आग लगी और कुछ ही देर में सब धूं-धूं कर जल गया. आग लगने के बाद दायें और बायें स्थित दोनों मकानों की खिड़कियों में भी आग लग गयी और उसके माध्यम से आग बेडरूम तक पहुंच गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें