बिहटा: गृह रक्षा वाहिनी परीक्षण केंद्र आनंदपुर, बिहटा में शनिवार को 68 वां राज्य स्तरीय स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. समारोह में महासमादेष्टा अभयानंद सहित सभी अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर गृह रक्षकों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत आयोजित परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. मौके पर अभयानंद ने कहा कि देश की रक्षा के समान ही गृह रक्षा भी काफी महत्वपूर्ण है. गृह रक्षा वाहिनी का राष्ट्र सेवा में अत्यंत गौरवपूर्ण इतिहास रहा है.
इसकी स्थापना बहुआयामी उद्देश्य की पूर्ति के लिए की गयी है. इसके सदस्य ‘निष्काम सेवा भाव से आंतरिक सुरक्षा व विधि व्यवस्था संधारण में पुलिस बल के मुख्य सहयोगी के रूप में कंधे से कंधे मिला कर कार्य करते हैं. मौके पर महासमादेष्टा ने विभिन्न कार्यो में दक्षतापूर्वक कार्य करने वाले जवानों को राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा.
समारोह में आगत अतिथिओं का स्वागत करते हुए गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा तेज नारायण खेड़वार ने संस्थान में चलाये जो रहे प्रशिक्षण पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. वहीं समारोह की स्वागत भाषण भागलपुर के प्रमंडलीय समादेष्ट हरिनाथ झा व धन्यवाद ज्ञापन समादेष्टा अजय कुमार ने की. मौके पर मीडिया समन्वयक उमेश नारायण मिश्र, प्रमंडलीय समादेष्टा प्रेमलता, देवेंद्र नाथ झा, विमल कुमार, पवन कुमार सिंह, रमेश चंद्र सहित कई मौजूद थे.