महुआ (वैशाली) : महुआ-चकसिकंदर मार्ग पर महुआ बाजार से अपनी किराना दुकान को बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार कर लूट लिया.
उसे चिंताजनक स्थिति में महुआ अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है. यह घटना तब हुई, जब व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर देर शाम करिहो से आगे बढ़े. बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें रोका और निकट से गोली मारते हुए व्यवसायी के पास रखे 40 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गये. उसकी हालत चिंताजनक बतायी गयी है.