15 दिसंबर तक आवेदन की अंतिम तारीखसंवाददाता,पटना दो वर्षों से ठप पड़ा बिहार राज्य समुद्र पार नियोजन ब्यूरो जनवरी से काम आरंभ करेगा. ब्यूरो को पुनर्जीवित करने के लिए श्रम संसाधन विभाग ने 13 अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति का विज्ञापन जारी कर दिया है. इनकी नियुक्ति संविदा के आधार पर और निजी एजेंसी के माध्यम से की जायेगी. इन पदों के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है. श्रम संसाधन मंत्री दुलालचंद गोस्वामी ने बताया कि मेधा सूची का प्रकाशन 25 दिसंबर को होगा. इस पर 31 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करायी जा सकेगी. साक्षात्कार 7 से 10 जनवरी तक होगा. अंतिम परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को होगी. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन देना होगा. मंत्री ने बताया कि अभी बिहार के कितने युवा विदेशों में काम करते हैं, इसकी आधिकारिक सूचना विभाग के पास नहीं है. अब विदेशों में काम करनेवाले युवाओं का ब्यूरो के माध्यम से निबंधन कराया जायेगा. इससे विदेशों में काम करनेवाले हर व्यक्ति की सूचना ब्यूरो के पास उपलब्ध होगी. ब्यूरो की यह भी जिम्मेवारी होगी कि विदेशों में काम करनेवाले बिहारी के साथ किसी प्रकार का शोषण नहीं हो. किसी बिहारी के साथ विदेशों में शोषण होता है, तो ब्यूरो इस दिशा में विदेश मंत्रालय के माध्यम से संबंधित देश के उच्चायुक्त के माध्यम से पहल करेगा.
BREAKING NEWS
समुद्रपार नियोजन ब्यूरो में 13 अधिकारी होंगे बहाल
15 दिसंबर तक आवेदन की अंतिम तारीखसंवाददाता,पटना दो वर्षों से ठप पड़ा बिहार राज्य समुद्र पार नियोजन ब्यूरो जनवरी से काम आरंभ करेगा. ब्यूरो को पुनर्जीवित करने के लिए श्रम संसाधन विभाग ने 13 अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति का विज्ञापन जारी कर दिया है. इनकी नियुक्ति संविदा के आधार पर और निजी एजेंसी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement