28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘राजा’ को कारतूस देने आया हथियार सौदागर गिरफ्तार

आगरा की एक महिला के कहने पर मैनपुरी से आया था पटना : गांधी मैदान पुलिस ने गुरुवार की सुबह स्टेशन रोड के निकट जमाल रोड मोड़ से आर्म्स सप्लायर वीरेश शर्मा (मानिकपुर, कोगांव, मैनपुरी, उत्तरप्रदेश) को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 120 राउंड थ्री फिफ्टीन कारतूस बरामद किये गये हैं. वह मैनपुरी से […]

आगरा की एक महिला के कहने पर मैनपुरी से आया था
पटना : गांधी मैदान पुलिस ने गुरुवार की सुबह स्टेशन रोड के निकट जमाल रोड मोड़ से आर्म्स सप्लायर वीरेश शर्मा (मानिकपुर, कोगांव, मैनपुरी, उत्तरप्रदेश) को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 120 राउंड थ्री फिफ्टीन कारतूस बरामद किये गये हैं. वह मैनपुरी से पटना ट्रेन से पहुंचा था और कारतूस को पटना में ही किसी राजा नाम के व्यक्ति को पहुंचाने जा रहा था.
वीरेश को पटना की एक महिला पिछले दिनों आगरा में मिली थी और उसने ही कारतूस को पटना में सप्लाइ करने का ऑर्डर दिया था. वीरेश के पास से सूर्य प्रताप सिंह नामक व्यक्ति का वोटर आइ-कार्ड बरामद किया गया है. सूर्य प्रताप व वीरेश के संबंधों को लेकर पुलिस अनुसंधान कर रही है.
सूर्य प्रताप ही कहीं राजा तो नहीं!
पुलिस को शक है कि वह सूर्य प्रताप को ही कारतूस की सप्लाइ करने के लिए आया था, जिसका नाम वह राजा बता रहा है. एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि आर्म्स सप्लायर के नेटवर्क की जानकारी ली जा रही है. कारतूस के डिब्बे पर पुणो की आयुध फैक्टरी का जिक्र है. इससे साफ है कि ये कारतूस उसी फैक्टरी में बनाये गये हैं.
पहले भी पकड़ाये हैं गोलियों के साथ अपराधी
जक्कनपुर में अप्रैल 2014 में एसटीएफ ने मीठापुर बस स्टैंड में एक यूपी के नंबर की एंबेसडर कार की पेट्रोल टंकी के अंदर से तीन देशी पिस्तौल व एक हजार कारतूस बरामद किये थे. कारतूसों को साथ निरंजन मिश्र (मुंगेर) को गिरफ्तार किया गया था. आरोपित कारतूसों को कानपुर के लाइसेंसी आर्म्स डीलर से लिया था और पटना में आपूर्ति करनी थी. इसके पहले पटना पुलिस ने वर्ष 2009 के नवंबर में जक्कनपुर इलाके में ही सीआरपीएफ के भगोड़ा सिपाही मंटू शर्मा को गिरफ्तार किया गया था. इसके पास से चार हजार से अधिक कारतूस बरामद किये गये थे. वह सारे कारतूस नक्सलियों को सप्लाइ करने के लिए यूपी से पटना लाया था. कारतूसों को स्कॉर्पियो में सीट के नीचे काफी करीने से छिपा कर रखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें