पटना: पटना जिला पर्षद की अध्यक्ष नूतन पासवान की कुरसी खतरे में पड़ सकती है. महीनों से नाराज चल रहे कई पार्षद उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में जुटे हैं. संभवत: एक-दो दिनों में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह-उपविकास आयुक्त के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश कर विशेष बैठक बुलाने की मांग की जा सकती है. विपक्षी गुट दो तिहाई सदस्यों के समर्थन का दावा कर रहा है, जबकि अध्यक्ष गुट भी समर्थन हासिल करने के लिए पार्षदों के सामने दौड़ लगा रहा है.
30 जून को दो साल पूरे
आधिकारिक सूचना के मुताबिक, वर्तमान अध्यक्ष के कार्यकाल के दो साल पूरे हो चुके हैं. उन्होंने 30 जून, 2011 को अध्यक्ष पद की शपथ ली थी. पंचायती राज अधिनियम के मुताबिक एक बार अध्यक्ष चुन लिये जाने के दो साल बाद ही अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है.
अध्यक्ष पद के तीन दावेदार
पटना जिप अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है. इस कोटि से नूतन पासवान सहित चार महिलाएं चुन कर आयी हैं. इनमें संपतचक की पिंकी देवी, बख्तियारपुर की प्रमिला देवी व खुसरूपुर की मिंटू देवी शामिल हैं. मगर सबसे अधिक दावेदारी संपतचक की पिंकी देवी की जतायी जा रही है. पिंकी देवी ने पिछली बार भी दावेदारी का प्रयास किया था, मगर तत्कालीन एसएसपी आलोक कुमार के हस्तक्षेप की वजह से नूतन पासवान निर्विरोध चुनी गयी थीं. मालूम हो कि नूतन पासवान तत्कालीन एसएसपी की बड़ी
बहन हैं.