संवाददातापटना : पिछले दो दिनों से राजधानी सहित पूरे सूबे में घना कुहासा छा रहा है. राजधानी में शाम होते ही कुहासा छाना शुरू हो जाता है और देर सुबह तक बनी रहती है. हालांकि, कुहासा का प्रभाव दिन में कम हो जाता है. मंगलवार को अधिकतम तापमान में भी एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज किया गया है और न्यूनतम तापमान में .6 डि.से. इससे अन्य दिनों के तुलना में मंगलवार को दिन में ठंड अधिक महसूस किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों तक आसमान में कुहासा छाया रहेगा, जबकि, तापमान सामान्य के करीब ही रहेगा. मंगलवार को राजधानी का आलम यह था कि सुबह आठ बजे तक घना कुहासा छाया हुआ था. इससे सुबह में ठंड अधिक महसूस हो रहा था. जैसे जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे वैसे कुहासा भी छंटा. हालांकि, हल्का कुहासा पूरे दिन बना रहा. इससे दिन के तापमान में एक डि.से नीचे गिर गया. इससे राजधानी के अधिकतम तापमान 26.8 डि.से व न्यूनतम तापमान 13.0 डि.से रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि कुहासा के कारण शाम होते ही ठंड बढ़ जायेगा, जो देर सुबह तक रहेगा. दिन में अभी ज्यादा ठंड नहीं महसूस होगा.
BREAKING NEWS
अधिकतम तापमान में गिरारव, छाया रहेगा कुहासा
संवाददातापटना : पिछले दो दिनों से राजधानी सहित पूरे सूबे में घना कुहासा छा रहा है. राजधानी में शाम होते ही कुहासा छाना शुरू हो जाता है और देर सुबह तक बनी रहती है. हालांकि, कुहासा का प्रभाव दिन में कम हो जाता है. मंगलवार को अधिकतम तापमान में भी एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement