पीयू में पीजी की सेमेस्टर परीक्षाएं 8 दिसंबर से- 8 दिसंबर से फर्स्ट सेमेस्टर व 9 दिसंबर से थर्ड सेमेस्टर की होगी परीक्षा प्रतिकुलपति प्रो रंजीत कुमार वर्मा ने कहा कि कदाचार मुक्त होगा एग्जामलाइफ रिपोर्टर@पटना पटना यूनिवर्सिटी में आठ दिसंबर से पीजी की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो जायेंगी. एमए, एमएससी, एमकॉम, लॉ व सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्स की सत्र 2014-16 की फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 8 दिसंबर से शुरू हो रही है. को प्रारंभ हो जायेगी. वहीं एमए, एमएससी, एमकॉम, लॉ व सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्स की सत्र 2014-16 की थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 9 दिसंबर को प्रारंभ हो जायेगी. प्रतिकुलपति प्रो रंजीत कुमार वर्मा ने कहा कि एग्जाम की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा समय पर होगी और उसके लिए पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. परीक्षा कदाचार मुक्त होगी.दो दिनों के बाद से मिलेगा एडमिट कार्डपीजी सेमेस्टर फर्स्ट व थर्ड के स्टूडेंट्स को परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड करीब गुरुवार से मिलने लगेंगे. वहीं फरवरी में स्नातक थर्ड इयर की परीक्षा 12 फरवरी से शुरू होगी. यह परीक्षा 27 फरवरी तक चलेगी. इसके लिए फॉर्म 6 जनवरी से भरे जायेंगे. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है. थर्ड इयर का सेंटअप परीक्षा दिसंबर में ही पूरी कर ली जायेगी. वहीं दिसंबर से पहले हर हाल में सभी को सिलेबस पूरा करने का निर्देश दिया गया है. पार्ट-2 की परीक्षा मार्च अंतिम सप्ताह से शुरू होगी. वहीं पार्ट-1 की परीक्षा अप्रैल पहले सप्ताह में आयोजित की जायेगी.
पीजी एग्जाम की तैयारी पूरी, नहीं चलेगा चोरी
पीयू में पीजी की सेमेस्टर परीक्षाएं 8 दिसंबर से- 8 दिसंबर से फर्स्ट सेमेस्टर व 9 दिसंबर से थर्ड सेमेस्टर की होगी परीक्षा प्रतिकुलपति प्रो रंजीत कुमार वर्मा ने कहा कि कदाचार मुक्त होगा एग्जामलाइफ रिपोर्टर@पटना पटना यूनिवर्सिटी में आठ दिसंबर से पीजी की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो जायेंगी. एमए, एमएससी, एमकॉम, लॉ व सेल्फ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement