आज दिखायी जायेगी अंगरेजी की कई शॉर्ट फिल्में अंगरेजी डिपार्टमेंट की एचओडी प्रो महाश्वेता घोष को दिया गया फेयरवेल, 31 को होंगी रिटायरपटनाडांस, ड्रामा और संगीत की धुन के साथ कविता पाठ पटना कॉलेज के अंगरेजी डिपार्टमेंट में चार चांद लगा रही थी. मौका था, मंगलवार को अंगरेजी डिपार्टमेंट के एनुअल लिटरली फेस्ट ‘कारपे-डिम’ के आयोजन का. यह आयोजन बुधवार तक चलेगा और अंतिम दिन स्टूडेंट्स को अंगरेजी की कई शॉर्ट फिल्में दिखायी जायेंगी. इस मौके पर स्टूडेंट्स ने अंगरेजी डिपार्टमेंट की एचओडी प्रो महाश्वेता घोष को फेयरवेल भी दिया. वह 31 दिसंबर को रिटायर्ड हो रही हैं. कार्यक्रम में डिपार्टमेंट के सीनियर स्टूडेंट्स ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. स्टूडेंट्स ने क्विज कंपीटीशन भी कराया. कई स्टूडेंट्स ने अंगरेजी में कविता पाठ किया. मौके पर प्रो संजय कुमार सिन्हा के साथ डिपार्टमेंट के सभी प्रोफेसर मौजूद थे. दिखायी शॉर्ट फिल्मडिपार्टमेंट के फाइनल स्टूडेंट्स अमित व उत्कर्ष ने दो डॉक्यूमेंटरी एक ‘मेमोरी इन मोशन’ और दूसरा ‘टू मैम विद लव’ दिखायी. मेमोरी इन मोशन में पटना कॉलेज व डिपार्टमेंट के यादगार पल को दिखाया गया. वहीं ‘टू मैम विद लव’ में अंगरेजी की एचओडी प्रो महाश्वेता घोष के स्टूडेंट्स के साथ बिताये कई यादगार लम्हों को दिखाया गया. कार्यक्रम में केशव, कमलाकांत पाठक, अंकित के साथ अन्य स्टूडेंट्स मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मस्ती के साथ कारपे-डिम की शुरुआत
आज दिखायी जायेगी अंगरेजी की कई शॉर्ट फिल्में अंगरेजी डिपार्टमेंट की एचओडी प्रो महाश्वेता घोष को दिया गया फेयरवेल, 31 को होंगी रिटायरपटनाडांस, ड्रामा और संगीत की धुन के साथ कविता पाठ पटना कॉलेज के अंगरेजी डिपार्टमेंट में चार चांद लगा रही थी. मौका था, मंगलवार को अंगरेजी डिपार्टमेंट के एनुअल लिटरली फेस्ट ‘कारपे-डिम’ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement