संवाददाता,पटना.एक तो तीन साल बीतने के बावजूद पटना-बक्सर फोर लेन का निर्माण कार्य अधर में है. दूसरी ओर फोर लेन के निर्माण कार्य के लिए नये सिरे से निकाले जानेवाली टेंडर प्रक्रिया एलायनमेंट में फंसी है. हालांकि एनएचएआइ के क्षेत्रीय कार्यालय के आधिकारिक सूत्र का कहना है कि एलायनमेंट की वजह से टेंडर प्रक्रिया बाधित नहीं होगी. मिली जानकारी के अनुसार इस माह में फोर लेन के निर्माण कार्य को लेकर टेंडर प्रक्रिया होने की संभावना है. पटना-बक्सर फोर लेन के निर्माण पर एलायनमेंट को लेकर हाल ही में विवाद खड़ा हुआ था. बिहटा के आसपास कुछ लोग राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत एलायनमेंट को मान रहे हैं जबकि कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं. सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए राशि भुगतान की प्रक्रिया जारी है जबकि कुछ लोग जमीन की ऊंची कीमत देख कर अपने जमीन पर सड़क निर्माण होने में अड़ंगा खड़ा कर रहे हैं. सड़क निर्माण के लिए अब वे अपनी जमीन नहीं देना चाह रहे हैं या जमीन अधिग्रहण करने पर वर्तमान रेट की मांग हो रही है. जमीन अधिग्रहण की समस्या को लेकर फोर लेन के निर्माण के लिए निकलने वाली टेंडर प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है. फोर लेन के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया इस माह में होने की संभावना है. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि सड़क निर्माण का प्रस्ताव राज्य सरकार तय करती है. सरकार द्वारा स्वीकृत प्रस्ताव पर दिल्ली एनएचआइ आगे का काम करती है. उल्लेखनीय है कि पटना-बक्सर के बीच 127 किलोमीटर फोर लेनिंग होनी है. सड़क एन.एच 30 व एन एच 84 का हिस्सा है.
BREAKING NEWS
एलायनमेंट में फंसी पटना-बक्सर फोर लेन टेंडर प्रक्रिया,सं
संवाददाता,पटना.एक तो तीन साल बीतने के बावजूद पटना-बक्सर फोर लेन का निर्माण कार्य अधर में है. दूसरी ओर फोर लेन के निर्माण कार्य के लिए नये सिरे से निकाले जानेवाली टेंडर प्रक्रिया एलायनमेंट में फंसी है. हालांकि एनएचएआइ के क्षेत्रीय कार्यालय के आधिकारिक सूत्र का कहना है कि एलायनमेंट की वजह से टेंडर प्रक्रिया बाधित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement