पटना: पीएमसीएच प्रशासन ने हड़ताली नर्सो के खिलाफ अब कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने सोमवार को मेट्रोन से उन नर्सो की रिपोर्ट मांगी है, जो हड़ताल पर रहते हुए अटेंडेंस बना रही हैं. जो ऐसा कर रही होंगी, उनका वेतन काटते हुए उनकी सूची स्वास्थ्य विभाग को भेजी जायेगी. अधीक्षक के इस निर्देश के बाद हड़ताल पर बैठी नर्से और आक्रोशित हो गयी हैं.
सोमवार को नर्सो ने अधीक्षक के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. उधर, अनुबंध पर बहाल नर्सो की हड़ताल 13वें दिन भी जारी रही. सोमवार की सुबह छह से आठ बजे तक अनुबंध पर बहाल नर्सो ने काम काज ठप कर दिया था. इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
विभाग ने शुरू की नियुक्तिपत्र बांटने की तैयारी : स्वास्थ्य विभाग ने उन नर्सो का नियुक्ति पत्र बांटने की तैयारी शुरू कर दी है, जिनका चयन हो गया है. सफल हुई नर्सो के दबाव के बाद इस प्रक्रिया को तेज किया गया है, जिसके लिए अलग तीन लोगों को तैनात किया गया है. दूसरी ओर विभाग नियुक्ति के लिए नया विज्ञापन भी जल्द निकालनेवाला है. इसकी भी तैयारी शुरू हो गयी है.