पटना. सिख दर्शनार्थियों के लिए इस बार रेलवे नयी सुविधा देने जा रही है. इसके तहत गुवाहाटी, मुंबई या फिर दिल्ली से पटना आनेवाले वैसे यात्री, जो गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारा जाना चाहते हैं, वे पटना साहिब स्टेशन पर ही उतर सकते हैं. गुरु नानक सिंह की 348वीं जयंती पर पूर्व मध्य रेल ने पटना साहिब स्टेशन पर 40 ट्रेनों के ठहराव की सुविधा दी है. दानापुर मंडल के जन संपर्क अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि 20 दिसंबर से तीन जनवरी तक 40 ट्रेनें पटना साहिब स्टेशन पर रूकेंगी. कौन ट्रेन कब रूकेगीट्रेन नंबरट्रेन नामआगमनप्रस्थान15631बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस05.00- 05.0215632गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस04.07- 04.09 12303नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस15.34- 15.36 12304नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस08.20 – 08.22 12333वाराणसी विभूति एक्सप्रेस03.45- 03.47 12334हावड़ा वाराणसी एक्सप्रेस22.50 22.52 19048भागलपुर सूरत एक्सप्रेस13.41-13.4319047सूरत सूरत एक्सप्रेस13.45-13.47 12315अन्नया एक्सप्रेस21.11- 21.13 12316अनन्या एक्सप्रेस06.30- 06.32 12369कुंभ एक्सप्रेस20.33-20.35 12370 कुंभ एक्सप्रेस18.15-18.17 12327उपासना एक्सप्रेस 20.33 -20.35 12328उपासना एक्सप्रेस18.15- 18.17 12505नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस02.00-02.02 12506नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस22.35- 22.37 15483 डिब्रूगढ़ हदल्ली एक्सप्रेस0.50-00.52 15484डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस01.12- 01.14
अब पटना साहिब स्टेशन पर उतर कर करें गुरु गोविंद सिंह का दर्शन
पटना. सिख दर्शनार्थियों के लिए इस बार रेलवे नयी सुविधा देने जा रही है. इसके तहत गुवाहाटी, मुंबई या फिर दिल्ली से पटना आनेवाले वैसे यात्री, जो गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारा जाना चाहते हैं, वे पटना साहिब स्टेशन पर ही उतर सकते हैं. गुरु नानक सिंह की 348वीं जयंती पर पूर्व मध्य रेल ने पटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement