35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंद्रहवें दिन जारी रहा अनशन, महिला आयोग से मिलकर लगायी गुहार

मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलनसंवाददाता, पटना बिहार राज्य कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ की ओर से आर ब्लॉक चौराहे पर आयोजित धरना पंद्रहवें दिन सोमवार को भी जारी रहा. इसके समर्थन में ऐपवा की महिलाओं द्वारा बिहार राज्य महिला आयोग से स्कूलों में कार्यरत 148 महिलाओं को न्याय दिलाने की गुहार लगायी […]

मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलनसंवाददाता, पटना बिहार राज्य कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ की ओर से आर ब्लॉक चौराहे पर आयोजित धरना पंद्रहवें दिन सोमवार को भी जारी रहा. इसके समर्थन में ऐपवा की महिलाओं द्वारा बिहार राज्य महिला आयोग से स्कूलों में कार्यरत 148 महिलाओं को न्याय दिलाने की गुहार लगायी गयी. सितंबर, 2007 के बाद बहाल कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मियों की सेवा नियमित करने, छंटनी वापस लेने, छंटनीग्रस्त कर्मियों से 80 रुपये की मजदूरी देकर काम लेना बंद करने व कार्यरत कर्मियों का जनवरी, 2014 से बकाया मानदेय राशि का भुगतान करने संबंधी मांगों को लेकर अनशन पर बैठी महिलाएं सामूहिक रूप से डटी रही.अनशन पर बैठी महिलाओं ने मांगें पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ की संयोजिका योगिता टैगोर ने बताया कि मांगों को पूरा कराने के संबंध में जिले से आयीं महिलाएं लगातार अनशन पर बैठी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें