संवाददाता, पटनाप्लस टू स्कूलों में 16 दिसंबर से शुरू होनेवाली संगीत शिक्षकों की बहाली के साथ ललित कला और कंप्यूटर शिक्षकों की भी बहाली होगी. अब तीनों स्तर संगीत, कंप्यूटर और ललित कला के प्लस टू शिक्षकों का नियोजन एक साथ होगा. इसके लिए 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक सभी नियोजन इकाईयों में अभ्यर्थियों से आवेदन लिये जायेंगे. शिक्षा विभाग जल्द ही बहाली से संबंधित प्रक्रिया की पूरी गाइड लाइन जारी करने जा रहा है. हालांकि विभाग ने तीनों स्तर के शिक्षकों की बहाली एक साथ करने से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य में प्लस टू स्कूलों की संख्या 1064 है. पहले इन्हीं स्कूलों में बहाली होगी. इसके बाद नव उत्क्रमित प्लस टू स्कूलों में बहाली की जायेगी. ललित कला के शिक्षकों के पदों की स्पष्ट संख्या अभी जारी नहीं हुई है, जबकि वर्तमान में कंप्यूटर शिक्षकों के 400 पद सृजित हैं. करीब 600 अतिरिक्त पद सृजित करने के लिए इसे वित्त विभाग के पास सहमति लेने के लिए भेजा गया है. इस तरह करीब एक हजार कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली होगी. इनकी बहाली के लिए बीएड पास होने की आवश्यकता नहीं है.
संगीत के साथ कंप्यूटर और ललित कला शिक्षकों की होगी बहाली
संवाददाता, पटनाप्लस टू स्कूलों में 16 दिसंबर से शुरू होनेवाली संगीत शिक्षकों की बहाली के साथ ललित कला और कंप्यूटर शिक्षकों की भी बहाली होगी. अब तीनों स्तर संगीत, कंप्यूटर और ललित कला के प्लस टू शिक्षकों का नियोजन एक साथ होगा. इसके लिए 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक सभी नियोजन इकाईयों में अभ्यर्थियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement