पटना. ग्रामीण कार्य व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने राज्य के सात केंद्रीय मंत्रियों को बयान की जगह राज्य के लिए काम करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि बिहार की मिट्टी में पले-बढ़े और राजनीतिक कैरियर से आगे बढ़े मंत्रियों को आखिर में बिहार से ही चुनाव लड़ना है. अगर बिहार के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया तो उन्हें गुजरात से चुनाव लड़ना होगा. बिहार से एनडीए में शामिल दलों के मंत्रियों के बयानों पर सोमवार को पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार राज्य के साथ लगातार भेदभाव कर रही है. कई योजनाओं में केंद्र सरकार समय पर राशि जारी नहीं कर रही है. इसका असर राज्य के विकास कार्यों पर दिखने लगा है. आश्चर्य तो यह है कि इस राज्य से केंद्र में मंत्री बने नेताओं पर, जो प्रधानमंत्री पर दबाव डाल कर यहां का वाजिब हक तो नहीं दिखाते पर उलटे यहां आ कर हर दिन दोषारोपण और उलटा बयान दे जाते हैं. उन नेताओं को यह याद रखना होगा कि उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि बिहार हैं. ऐसा नहीं है कि अगले बार उनको चुनाव जीतने के लिए गुजरात जाना पड़े.
BREAKING NEWS
अब काम नहीं करेंगे तो सात मंत्री गुजरात से चुनाव लड़ेंगे : श्रवण
पटना. ग्रामीण कार्य व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने राज्य के सात केंद्रीय मंत्रियों को बयान की जगह राज्य के लिए काम करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि बिहार की मिट्टी में पले-बढ़े और राजनीतिक कैरियर से आगे बढ़े मंत्रियों को आखिर में बिहार से ही चुनाव लड़ना है. अगर बिहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement