संवाददाता,पटनाभाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि राज्य में प्रशासन बेलगाम हो गया है. आरा की घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की मंशा छात्रों की हत्या की थी. घायल छात्रों से मिलने के बाद पटेल ने कहा कि आरा में जनसंपर्क यात्रा के दौरान छात्र नेताओं के साथ झड़प के बाद रात में घर से जबरन निकाल कर 40 किलोमीटर दूर बड़हरा थाना ले गयी. वहां एएसपी समेत चार थाना प्रभारियों ने अमानवीय तरीके से छात्रों को पीटा. उन्होंने आरोप लगाया कि जंगलराज की वापसी में प्रशासन की बड़ी भूमिका है. जब सत्ताधारी दल के छात्र नेताओं का यह हाल है तो बिहार की जनता का हाल आसानी से समझा जा सकता है. उन्होंने आरोप लगाया है कि एएसपी दीपक रंजन के आदेश पर थाना प्रभारी आरा,नवादा,महाराजगंज,कोईलवर और बड़हरा ने छात्र नेताओं के साथ दुव्यर्वहार किया. उन्होंने थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों पर हत्या की साजिश का मुकदमा दायर करने और एएसपी को नौकरी से बरखास्त करने की मांग की.
छात्रों की हत्या की थी मंशा: भाजपा,सं
संवाददाता,पटनाभाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि राज्य में प्रशासन बेलगाम हो गया है. आरा की घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की मंशा छात्रों की हत्या की थी. घायल छात्रों से मिलने के बाद पटेल ने कहा कि आरा में जनसंपर्क यात्रा के दौरान छात्र नेताओं के साथ झड़प […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement