27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तकनीक के साथ हो सकती है बेहतर स्टडी

लाइफ रिपोर्टर @ पटना- वर्कशॉप में दूसरे दिन दी गयी तकनीक की जानकारी- इनर्गाइजर डे के रुप में मना वर्कशॉपटीचर्स को नये तकनीक से स्टडी करने से उनकी दुविधा दूर होती है. उन्हें इस बात के लिए हमेशा कोशिश करते रहना चाहिए कि उनके समझाने की प्रक्रिया इतनी सरल हो कि स्टूडेंट को समझने में […]

लाइफ रिपोर्टर @ पटना- वर्कशॉप में दूसरे दिन दी गयी तकनीक की जानकारी- इनर्गाइजर डे के रुप में मना वर्कशॉपटीचर्स को नये तकनीक से स्टडी करने से उनकी दुविधा दूर होती है. उन्हें इस बात के लिए हमेशा कोशिश करते रहना चाहिए कि उनके समझाने की प्रक्रिया इतनी सरल हो कि स्टूडेंट को समझने में कोई भी प्रॉब्लम ना हो. लायंस क्लब ऑफ पटना सेंट्रल की तरफ से आयोजित क्वेस्ट के दूसरे दिन मेंटर पूनम राज ने कही. माउंट कार्मेल स्कूल में आयोजित तीन दिनों के इस प्रोग्राम स्टडी के बीच में स्टूडेंट को मोनोटॉनस तकनीक के बीच में इनर्गाइजर मिलते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज के दौर में स्टडी मोनोटॉनस हो गयी है इसलिए उनमें जोश जरूरी है. साथ ही स्टडी में कुछ तकनीक जैसे इंटररेस्टिंग तरीके से पढ़ाई के साथ सेल्फ कॉफिंडेंस के लिए बच्चों को प्रेरित करना को भी अपनाने की जरूरत है. स्टूडेंट्स को दुविधा से निकालना जरूरीइससे पहले मेंटर पूनम राज ने टीचर्स और पैरेंट्स से वर्कशॉप में बात करते हुए कहा कि इस उम्र में शरीर व मानसिक अवस्था में आये परिवर्तनों से अक्सर किशोर मन बहुत दुविधाजनक स्थिति में होता है. जबकि स्कूलों में स्टूडेंट्स में अक्सर परंपरागत व्यवहार किया जाता है. स्टूडें्टस के ऊपर कई तरह के दबाव जैसे कोर्स पूरा करना, परीक्षा में अच्छे नंबर लाने का दबाव, घर-बाहर कई तरीके के प्रश्नों से स्टूडेंट्स का सामना होता है. स्टूडेंट्स को अपनेपन के साथ मेन स्ट्रीम से जोड़ने की पहल पर आज के वर्कशॉप में चर्चा की गयी. मेंटर पूनम राज ने कहा कि टीचर्स और स्टूडेंट्स को आपस में जोड़ने के लिए ये प्रोग्राम एक कोशिश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें