संवाददाता, पटना’मानव किास के साथ उसके मस्तिष्क का भी विकास होता गया और वर्तमान समय में भी मानव का मानसिक विकास निरंतर हा ेरहा है और होता ही रहेगा. ऐसा भी हो सकता है कि एक दिन मनुष्य सुपरमानव का भी स्थान ले ले. ऐसी संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता.’ शनिवार को भी एनओयू सभागार में ‘सोशियो बॉयलॉजिकल इव्योल्यूशन ऑफ मैनकाइंड’ विषय पर आयोजित व्याख्यान में ये बातें विवि के पूर्व कुलपति व पूर्व मुख्य सचिव विजय शंकर दूबे ने ये बातें कहीं. नालंदा खुला विश्वविद्यालय के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित व्याख्यानों की श्रृखंला के तहत इस व्याख्यान का भी आयोजन किया गया था. उन्होंने 460 करोड़ ईसा पूर्व से लेकर मानव सभ्यता विकास के नियोलेथिक काल तक का वर्णन किया. सौर्यमंडल की उत्पत्ति, पृथ्वी की उत्पत्ति तथा जीव-जन्तुओं की उत्पत्ति और विकास के क्रमबद्ध स्वरूप को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया. अंतिम चरण में मानव के विकास के संबंध में उन्होंने पूरी जानकारी दी और कहा कि अफ्रिका में मानव की उत्पत्ति हुई और यहीं से विभिन्न जातियां विश्व के अन्य भागों में पहुंची. उन्होंने सामाजिक जीवन में मानव के प्रवेश के संबंध में भी तथ्य को उजागर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो डॉ रास बिहारी सिंह ने की. सभा का संचालन प्रो डॉ भूनेंद्र कलसी ने किया. भारत विद्यापीठ की मुख्य समन्वयक प्रो नीलू सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर प्रतिकुलपति प्रो आरपी उपाध्याय, भारत विद्यापीठ के मुख्य समन्वयक पीएन तिवारी, रजिस्ट्रार प्रो एसपी सिन्हा, एएन पांडे समेत कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मनुष्य एक दिन सुपरमानव का स्थान ले लेगा : वीएस दूबे
संवाददाता, पटना’मानव किास के साथ उसके मस्तिष्क का भी विकास होता गया और वर्तमान समय में भी मानव का मानसिक विकास निरंतर हा ेरहा है और होता ही रहेगा. ऐसा भी हो सकता है कि एक दिन मनुष्य सुपरमानव का भी स्थान ले ले. ऐसी संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता.’ शनिवार को भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement