35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात में पीएमसीएच में लगता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा

सिस्टर की शिकायत पर अधीक्षक ने दी टीओपी को लिखित सूचना कंट्रोल रूम में तैनात दोनों कर्मचारियों से मांगा जायेगा स्पष्टीकरण (मामला पीएमसीएच का) संवाददाता, पटना सर, आधी रात में वार्ड के भीतर असामाजिक तत्व घूमते हैं. गुरुवार की रात लगभग तीन बजे चार लोग वार्ड में घुस गये थे. हम ड्यूटी पर अकेले थे. […]

सिस्टर की शिकायत पर अधीक्षक ने दी टीओपी को लिखित सूचना कंट्रोल रूम में तैनात दोनों कर्मचारियों से मांगा जायेगा स्पष्टीकरण (मामला पीएमसीएच का) संवाददाता, पटना सर, आधी रात में वार्ड के भीतर असामाजिक तत्व घूमते हैं. गुरुवार की रात लगभग तीन बजे चार लोग वार्ड में घुस गये थे. हम ड्यूटी पर अकेले थे. इससे हम बहुत डर गये. बाद में कुछ परिजनों को साथ लेकर वार्ड से बाहर निकले, तो सभी चेहरों को ढंके हुए थे. इसकी शिकायत करने के लिए कंट्रोल रूम गयी, तो वहां दो लोग थे, जो सो रहे थे. उन्होंने हमारी बातों को सुने बिना हमें बाहर निकाल दिया, जब हमने कहा कि हम अधीक्षक से शिकायत करेंगे, तो दोनों कर्मचारियों ने कहा कि शिकायत कराने के बाद फांसी पर भी चढ़ा देना. ये शिकायतें शुक्रवार को आरएसबी में ड्यूटी पर तैनात सिस्टर ने पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद से कीं. सिस्टर ने यह भी बताया कि रात में ड्यूटी के समय एक भी सुरक्षा कर्मी या वार्ड ब्वाय नहीं रहता है. हमलोगों के साथ कुछ अनहोनी न हो जाये, इसके लिए सुरक्षा के उपाय कीजिए. इस पर अधीक्षक ने परिसर स्थित टीओपी से इसकी शिकायत की. डॉ प्रसाद ने बताया कि घटना की पूरी छानबीन हम खुद अपने स्तर से करेंगे. कंट्रोल में तैनात कर्मचारी अगर दोषी होंगे, तो उन पर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. इतना ही नहीं, असामाजिक तत्वों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया जायेगा. पीएमसीएच अधीक्षक ने कहा कि शुक्रवार की रात से ही पुलिस सादे कपड़े में भ्रमण करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें