— मुख्य सचिव ने डीएम को लिखा पत्र– 15-30 दिसंबर तक बंटेगी योजना की राशिसंवाददाता,पटना सूबे के स्कूलों में 15 से 30 दिसंबर तक मुख्यमंत्री साइकिल,पोशाक, प्रोत्साहन और छात्रवृत्ति योजना की राशि बांटी जायेगी. शिक्षा विभाग ने साइकिल योजना के लिए राशि जिलों को भेज दी है. छात्रों के लिए 153.95 करोड़ और छात्राओं के लिए 153.36 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं. बच्चों को योजनाओं की राशि देने के लिए मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र लिख राशि वितरण का काम सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव ने पत्र में लिखा है कि इस बार भी स्कूलों में 75 फीसदी उपस्थिति (नामांकन से 30 सितंबर के बीच)नहीं होगी, तो योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. इसके लिए सभी स्कूलों में कैंप लगा कर राशि बांटी जायेगी. राशि बांटने से पहले प्रचार-प्रसार किया जायेगा ताकि बच्चों और उनके अभिभावकों को इसकी जानकारी मिल सके. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि बच्चों में राशि का भुगतान नकद होना है. इसलिए बैंक व कोषागार से समय पर राशि की निकासी हो जाये. इसकी मॉनीटरिंग करें. साथ ही स्कूलों में कैंप लगा कर बच्चों को अभिभावक के सामने राशि दी जायेगी.
BREAKING NEWS
सीएम साइकिल योजना के लिए 307 करोड़ जारी,सं
— मुख्य सचिव ने डीएम को लिखा पत्र– 15-30 दिसंबर तक बंटेगी योजना की राशिसंवाददाता,पटना सूबे के स्कूलों में 15 से 30 दिसंबर तक मुख्यमंत्री साइकिल,पोशाक, प्रोत्साहन और छात्रवृत्ति योजना की राशि बांटी जायेगी. शिक्षा विभाग ने साइकिल योजना के लिए राशि जिलों को भेज दी है. छात्रों के लिए 153.95 करोड़ और छात्राओं के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement