संवाददाता, पटना चार दिसंबर की रात आठ बजे से एक्जिबिशन रोड की तरफ से चिरैयाटांड़ पुल पर नहीं चढ़ पायेंगे. पुल के निर्माण कार्य की वजह से यह निर्णय लिया गया है. पुल निर्माण विभाग इस पर निर्माण कार्य करायेगा. इसके विकल्प के रूप में मौजूद सड़क की मरम्मत करायी गयी है और नयी सड़क का निर्माण भी कराया गया है. पुल निर्माण विभाग के इंजीनियर की मौजूदगी में शुक्रवार की सुबह नौ बजे ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास ने जमाल रोड के कॉर्नर पर फीता काट कर नयी सड़क का उद्घाटन किया. एक पखवारा पहले चिरैयाटांड़ पुल को बंद करने के लिए पुल निर्माण विभाग की तरफ से टै्रफिक एसपी को पत्र भेज कर सिफारिश की गयी थी, लेकिन पुल के रास्ते को बंद करने से पहले टै्रफिक एसपी ने वैकल्पिक रास्ता तैयार करने की बात कही थी. इस पर पुल निर्माण ने स्टेशन रोड से जमाल रोड को जोड़नेवाली टूटी सड़क की मरम्मत करायी. वहीं चिरैयाटांड़ पुल के दूसरी छोर से स्टेशन आने के लिए सड़क बनायी गयी है. शुक्रवार को इसका उद्घाटन किया गया. एसपी ट्रैफिक का कहना है कि राजा बाजार में निर्माण कार्य शुरू करने से पहले विकल्प तैयार नहीं किया गया, जिससे आज जाम की समस्या होती है. इसलिए यहां टै्रफिक जाम न हो, इसके लिए इस रास्ते को दुरुस्त किया गया है.
4 दिसंबर की रात से एक्जिबिशन रोड की तरफ से चिरैयाटांड़ पुल पर प्रवेश बंद-सं
संवाददाता, पटना चार दिसंबर की रात आठ बजे से एक्जिबिशन रोड की तरफ से चिरैयाटांड़ पुल पर नहीं चढ़ पायेंगे. पुल के निर्माण कार्य की वजह से यह निर्णय लिया गया है. पुल निर्माण विभाग इस पर निर्माण कार्य करायेगा. इसके विकल्प के रूप में मौजूद सड़क की मरम्मत करायी गयी है और नयी सड़क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement