Advertisement
रहीमपुर में मंदिर निर्माण को लेकर मारपीट
फुलवारीशरीफ : परसा बाजार के रहीमपुर गुमटी के पास देवी मां केमंदिर को लेकर दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हो गयी . गुस्साये लोगों ने गुरुवार को पटना-मसौढ़ी मार्ग को रहीमपुर के पास घंटों जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों के तेवर को देखते हुए मौके पर वज्र वाहन व कई थानों की पुलिस […]
फुलवारीशरीफ : परसा बाजार के रहीमपुर गुमटी के पास देवी मां केमंदिर को लेकर दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हो गयी . गुस्साये लोगों ने गुरुवार को पटना-मसौढ़ी मार्ग को रहीमपुर के पास घंटों जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों के तेवर को देखते हुए मौके पर वज्र वाहन व कई थानों की पुलिस पहुंच गयी थी.
बाद में पुलिस ने लोगों की बैठक परसा बाजार थाने में करा कर दोनों पक्षों के बीच समझौता करा कर मामले को शांत कराया. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है .
जानकारी के अनुसार रहीमपुर गुमटी के पास वर्षो पुराना देवी मां का महारानी मंदिर है. इसी मंदिर के करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर साधु सिंह ने शंकर भगवान के मंदिर के लिए जमीन दान में दी थी. पुरानी महारानी मंदिर कोभव्य बनाने के लिए निर्माण कार्य ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा था.
इसी बीच एक पक्ष के लोग शंकर भगवान के मंदिर की जमीन पर ही देवी मां की प्रतिमा स्थापित करना चाहते थे . इसके लिए निर्माण कार्य शुरू किया जाने लगा, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया . इसी बात को लेकर ग्रामीणों व दूसरे पक्ष के लोगों के बीच मारपीट हो गयी .धीरे- धीरे विवाद गहराता गया और लोग सड़क पर उतर आये. गुस्साये लोगों ने परसा-मसौढ़ी मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर परसा ,बेऊर ,पुनपुन ,जक्कनपुर व रामकृष्णा नगर समेत कई थानों की पुलिस वज्र वाहन के साथ पहुंच गयी .प्रदर्शनकारियों में महिलाओं की बड़ी तादाद को देखते हुए पटना से महिला पुलिस भी बुला ली गयी . बाद में वरीय अधकारियो के निर्देश पर परसा बाजार थाना में बैठक कर सभी लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement