गिरफ्तार युवक के भाई ने की एसएसपी से शिकायत चार दिनों तक रखा गया थाने पर, गर्दनीबाग थाने का मामला संवाददाता, पटना गर्दनीबाग थाना पुलिस ने मात्र एक पुडि़या गांजा मिलने पर 20 वर्षीय संतोष कुमार (न्यू अलकापुरी, सरिस्ताबाद, गर्दनीबाग) को गिरफ्तार कर लिया और चार दिनों तक उसे थाने में रख प्रताडि़त किया गया. इतना ही नहीं, उसके पास से एक पुडि़या गांजा की बरामदगी नहीं दिखायी गयी, बल्कि उसके पास से 250 ग्राम गांजा मिलने की जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी. यह आरोप संतोष के भाई मनमोहन कृष्ण ने लगाया और उन्होंने इस संबंध में गर्दनीबाग थानाध्यक्ष बीके चौहान व अन्य पुलिस कर्मियों को जिम्मेवार बताते हुए एसएसपी जितेंद्र राणा से लिखित शिकायत की है. उसकी शिकायत पर एसएसपी श्री राणा ने सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मनमोहन ने एसएसपी को दिये गये अपने लिखित शिकायत में बताया है कि 21 नवंबर को सरिस्ताबाद होंडा शोरूम के पास रहे उसके भाई के पास दो बाइक सवार पुलिसकर्मी पहुंचे और पूछा कि क्या कर रहे हो. इस पर उसके भाई ने जानकारी दी कि वे लोग गांजा पी रहे हैं. इसके बाद पुलिसवाले बिगड़ गये और कहा कि पुलिस प्रशासन के सामने गांजा पी रहा है. इसके बाद थाने से जिप्सी को बुलाया गया और मारपीट करते हुए थाना ले जाया गया. मनमोहन ने बताया है कि संतोष को चार दिनों तक थाने में रख कर प्रताडि़त किया गया और उसके पास से 250 ग्राम गांजा बरामद होने की जानकारी देते हुए गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया, जबकि उसकी जेब से तलाशी के दौरान मात्र एक पुडि़या गांजा ही बरामद किया गया था.
BREAKING NEWS
मिला एक पुडि़या गांजा, पुलिस ने कागज पर दिखा दिया 250 ग्राम
गिरफ्तार युवक के भाई ने की एसएसपी से शिकायत चार दिनों तक रखा गया थाने पर, गर्दनीबाग थाने का मामला संवाददाता, पटना गर्दनीबाग थाना पुलिस ने मात्र एक पुडि़या गांजा मिलने पर 20 वर्षीय संतोष कुमार (न्यू अलकापुरी, सरिस्ताबाद, गर्दनीबाग) को गिरफ्तार कर लिया और चार दिनों तक उसे थाने में रख प्रताडि़त किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement