35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ॅुॅसंपर्क यात्रा सफ ल, अनर्गल प्रलाप कर रही भाजपा : संजय

संवाददाता, पटना प्रदेश जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा सफल हो रही है. इसे देख कर भाजपा के नेता अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. संपर्क यात्रा में जदयू कार्यकर्ताओं ने उनमें विश्वास जताया है. कार्यकर्ताओं ने माना है कि बिहार के असली विकास […]

संवाददाता, पटना प्रदेश जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा सफल हो रही है. इसे देख कर भाजपा के नेता अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. संपर्क यात्रा में जदयू कार्यकर्ताओं ने उनमें विश्वास जताया है. कार्यकर्ताओं ने माना है कि बिहार के असली विकास पुरुष नीतीश कुमार हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथियों को नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा की सफलता रास नहीं आ रही है. खासकर सुशील कुमार मोदी को. मगध क्षेत्र में संपर्क यात्रा में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी मंच पर आये. यह मोदी को बरदाश्त नहीं हो रहा है. श्री सिंह ने कहा कि रिपोर्ट कार्ड पेश करते समय नंद किशोर यादव ने राज्य सरकार पर उपलब्ध राशि खर्च नहीं करने का झूठा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि छह महीनों से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है. यह वही सरकार है, जिसने देश में अच्छे दिन लाने का वादा किया था. देश की जनता को यह लगने लगा था कि मोदी के आते ही तमाम समस्याएं छू मंतर हो जायेंगी. हालांकि, सरकार बनने के साथ ही यह प्रयास तेज हो गया कि जनता को बुनियादी समस्याओं से कैसे दिग्भ्रमित रखा जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें