पटना: पासपोर्ट का आवेदन शुल्क पांच जुलाई से ऑनलाइन जमा होगा. पासपोर्ट सेवा केंद्र में एप्वाइंटमेंट लेने के पहले ऑनलाइन भुगतान करना होगा. जबकि जिला पासपोर्ट केंद्र में पूर्व की तरह डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से ही आवेदन शुल्क का भुगतान होगा.
जिस समय पासपोर्ट का आवेदन जमा करने के लिए ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट लेना चाहेंगे उसके पहले ही ऑनलाइन आवेदन का शुल्क जमा करना होगा.
कैसे जमा होगा शुल्क : ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने के लिए क्रेडिट कार्ड (मास्टर एवं वीजा दोनों), इंटरनेट बैंकिंग (केवल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और उसके अन्य सहयोगी बैंक) या स्टेट बैंक चालान का प्रयोग करना होगा. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि तत्काल आवेदक सिर्फ सामान्य श्रेणी का शुल्क ही ऑनलाइन जमा करेंगे एवं शेष राशि का भुगतान पासपोर्ट सेवा केंद्र में आवेदन स्वीकृत होने के बाद नकद करेंगे.