पटना: बिहार की आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु कुमारी ने उत्तराखंड त्रासदी को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुये आज कहा कि मोदी कोई भगवान शंकर नहीं हैं, जो एक दिन में 15000 लोगों को बचाकर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचा दें.
रेणु ने आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार)लोगों के कल्याण में विश्वास रखते हैं, हवाबाजी में नहीं. जदयू के संबंध तोड़ लिए जाने के बाद बिहार में सत्ता से बाहर हो गये भाजपा नेताओं द्वारा उत्तराखंड त्रासदी में फंसे प्रदेश के लोगों की सुध नहीं लेने के आरोप पर रेणु ने कहा कि इसको लेकर धरने पर बैठने और नीतीश सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने के बजाए उन्हें अपनी उर्जा पीडितों के लिए राहत सामग्री की व्यवस्था करने में लगानी चाहिए.
बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने मुख्यमंत्री पर उत्तराखंड त्रासदी में फंसे श्रद्धालुओं के प्रति संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे की भी कोई मदद नहीं की गयी.