स्वर्ण व्यवसायी अपहरण मामलात्र श्वेता का पति पवन पाठक है अपहरण का मुख्य सरगना त्र श्वेता ने स्वर्ण आभूषण व्यवसायी को किया था बंधनमुक्तसंवाददाता, छपरा (सारण)स्वर्ण आभूषण व्यवसायी दीपक कुमार सोनी अपहरण मामले में गिरफ्तार श्वेता पाठक को अपने पति पवन पाठक से ही जान का खतरा है. पुलिस हिरासत में श्वेता ने बताया कि दीपक कुमार सोनी को उसी ने भगाया था, जिसकी वजह से आशंका है कि पवन पाठक उसकी हत्या कर सकता है. पवन पाठक की वह दूसरी पत्नी है. पवन की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. पहली पत्नी से पवन को तीन बच्चे भी हैं. श्वेता का कहना है कि शनिवार की रात को दीपक सोनी को रामदौली गांव स्थित घर लाकर रखा गया. स्वर्ण आभूषण व्यवसायी को हाथ और आंख पर पट्टी बांध कर रखा गया था. सोमवार को जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची, तो पवन समेत अन्य अपहरणकर्ता घर छोड़ कर फरार हो गये. इसके बाद श्वेता ने उसके हाथ खोल दिये और आंख से पट्टी हटा कर उसे भगा दिया. इसी बीच वहां पहुंची पुलिस ने श्वेता को पकड़ लिया. पुलिस ने श्वेता की निशानदेही पर ही दो अन्य लोगों को पकड़ लिया. श्वेता को यह भी आशंका है कि स्वर्ण आभूषण व्यवसायी के अपहरण में संलिप्त अन्य अपराधी भी उसकी हत्या कर सकते हैं. उसके इस बयान से पुलिस भी पसोपेश में है. पुलिस यह पता लगा रही है कि श्वेता की बातों में सच्चाई है या किसी चाल के तहत श्वेता यह बयान देकर पुलिस को गुमराह कर रही है. फिलहाल पुलिस के द्वारा फरार मुख्य सरगना पवन पाठक समेत अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
BREAKING NEWS
गिरफ्तार श्वेता को है पति से जान का खतरा
स्वर्ण व्यवसायी अपहरण मामलात्र श्वेता का पति पवन पाठक है अपहरण का मुख्य सरगना त्र श्वेता ने स्वर्ण आभूषण व्यवसायी को किया था बंधनमुक्तसंवाददाता, छपरा (सारण)स्वर्ण आभूषण व्यवसायी दीपक कुमार सोनी अपहरण मामले में गिरफ्तार श्वेता पाठक को अपने पति पवन पाठक से ही जान का खतरा है. पुलिस हिरासत में श्वेता ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement