21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गॉउन लैटाने के बाद मिलने वाले पैसों पार्टी

लाइफ रिपोर्टर@पटनापीयू का दीक्षांत समारोह मंगलवार को समाप्त हो गया. दीक्षांत समारोह समाप्त होने के बाद बुधवार को एसके मेमोरियल हॉल में स्टूडेंट्स द्वारा गॉउन लौटाने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा. गॉउन लौटाने के लिए एसकेएम में 10 से अधिक काउंटर बनाये गये थे. गॉउन लौटाने के साथ स्टूडेंट्स को रिफंड में जमा किये […]

लाइफ रिपोर्टर@पटनापीयू का दीक्षांत समारोह मंगलवार को समाप्त हो गया. दीक्षांत समारोह समाप्त होने के बाद बुधवार को एसके मेमोरियल हॉल में स्टूडेंट्स द्वारा गॉउन लौटाने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा. गॉउन लौटाने के लिए एसकेएम में 10 से अधिक काउंटर बनाये गये थे. गॉउन लौटाने के साथ स्टूडेंट्स को रिफंड में जमा किये गये एक हजार रुपया चेक के माध्यम से लौटाया भी जा रहा था. चेक मिलने के बाद परीक्षा नियंत्रण से हस्ताक्षर कराने का सिलसिला जारी रहा. स्टूडेंट्स को गाउन नहीं आया पसंदगॉउन लौटाने के लिए आये विनोद ने कहा कि गॉउन जब हमें दिया गया तो उसमें रिबन नहीं था. वहीं अंजलि कहती है कि हमें गॉन के साथ टोपी नहीं दी गयी, जबकि टोपी दी जानी चाहिए थी. इसके साथ कई स्टूडेंट्स ने गॉउन के बारे में शिकायत की. इस पर गॉउन लेकर आये एक व्यक्ति ने कहा कि कोई-कोई सेट में कुछ खामी रह सकती है. बहुत दिनों के बाद हुई मुलाकात अजय कुमार ने कहा कि बहुत दिनों के बाद मंगलवा को बिछड़े दोस्त से मुलाकात हुई है. इस दौरान सभी लोग बहुत दिनों के बाद एक दूसरे से टच में आये हैं. इस लिए सभी लोग मिलकर एक पार्टी का आयोजन कर रहे हैं. गॉउन लौटाने के बाद मिले रुपये से सभी लोग पार्टी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें