संवाददाता, पटना भारतीय रिजर्व बैंक, पटना ने वित्तीय साक्षरता गैलरी पाठशाला में दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक (बिहार और झारखंड) मनोज कुमार वर्मा ने छात्रों को आरबीआइ की आम जीवन में भूमिका, वित्तीय योजना बना कर चलने का महत्व, बैंकों से जुड़ने के फायदे, क्रेडिट/डेबिट कार्ड के इस्तेमाल में सावधानियां, फरजी प्रस्तावों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में धन जमा करने से पूर्व ली जाने वाली सावधानियां, बैंकिंग लोकपाल योजना 2006, करेंसी नोटों की सुरक्षा विशेषताएं और पेमेंट सिस्टम जैसे विषयों पर जानकारी दी. उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी दिया. यह पाठशाला आम लोगों खास कर विद्यालय के बच्चों में वित्तीय साक्षरता और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आरबीआइ, पटना द्वारा बनायी गयी है. पाठशाला की विशेषता इसमें स्थित जूनियर है, जो एक रोबोट है. विद्यार्थियों को अपनी अनोखी शैली में बैंकिंग की बारीकियां समझाता है. मौके पर छात्र-छात्राओं को वित्तीय साक्षरता संबंधी कॉमिक बुक दिया गया. क्विज का भी आयोजन किया गया. सही जवाबों के लिए पुरस्कार भी वितरित किया गया. मौके पर ग्रामीण आयोजना और ऋण विभाग के महाप्रबंधक स्वरूप सिंह, उप महाप्रबंधक रवि शंकर प्रसाद, सहायक महाप्रबंधक पल्लवी रूखैयार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
डेबिट कार्ड के इस्तेमाल में बरतें सावधानी : मनोज वर्मा-विज्ञापन
संवाददाता, पटना भारतीय रिजर्व बैंक, पटना ने वित्तीय साक्षरता गैलरी पाठशाला में दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक (बिहार और झारखंड) मनोज कुमार वर्मा ने छात्रों को आरबीआइ की आम जीवन में भूमिका, वित्तीय योजना बना कर चलने का महत्व, बैंकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement