पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बगहा फायरिंग को अत्यंत दुखद बताया है. उन्होंने जांच रिपोर्ट मिलने पर और कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. फिलहाल डीएसपी, इंस्पेक्टर व तीन थानाध्यक्षों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.
गुरुवार को स्टेट गेस्ट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच टीम आज कल में अपनी रिपोर्ट सौंप देगी. इसके बाद दोषियों पर और कठोर कार्रवाई की जायेगी.