पटना: गांधी मैदान के बाहर चार ऑटो स्टैंड बनाये जायेंगे. हर रूट के लिए अलग-अलग स्टैंड होगा. गांधी मैदान के कायाकल्प की कवायद में जुटे जिला प्रशासन व नगर निगम ने मंगलवार से कार्ययोजना पर काम करना शुरू कर दिया है.
डीएम अभय कुमार सिंह के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने एडीएम विधि व्यवस्था, ट्रैफिक डीएसपी व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ मैदान के चारों ओर ऑटो स्टैंड का निरीक्षण किया.
उन्होंने रूट वाइज ऑटो स्टैंड बनाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं की पड़ताल की और कहा कि चार ऑटो स्टैंड बनाये जाने चाहिए. डीटीओ दिनेश राय ने बताया कि गांधी मैदान से अशोक राजपथ-पटना सिटी, गांधी मैदान से पटना जंकशन, गांधी मैदान से बेली रोड और गांधी मैदान से राजापुर पुल, दीघा व दानापुर जाने के लिए स्टैंड बनाया जाना चाहिए. वे इसका प्रस्ताव डीएम को जल्द ही सौंप देंगे. इसके साथ ही रिक्शा स्टैंड बनाने के लिए भी प्रशासन ने जगह देखी. एडीएम विधि व्यवस्था सांवर भारती ने बताया कि रिक्शे के लिए भी हमने कई जगह देखी है. सहमति के बाद इस पर अंतिम फैसला लिया जायेगा.
ऑटोचालकों से की बात
एडीएम (विधि व्यवस्था) सांवर भारती
ने ऑटो स्टैंड व्यवस्थित करने के लिए चालकों के प्रतिनिधियों के साथ
कार्यालय में बैठक की. डीटीओ दिनेश राय, मोटरयान निरीक्षक अमिताभ कुमार व ट्रैफिक डीएसपी विजय कुमार सिंह की उपस्थिति में चालकों को बताया गया कि सभी ऑटो और रिक्शा स्टैंड
को व्यवस्थित करने का निर्णय लिया गया है. शुरुआती दौर में गांधी मैदान के चारों तरफ से इसकी शुरुआत की
गयी है. पटना महानगर टेंपो चालक संघ के नेताओं ने अपनी ओर से यह भी कहा कि शहर में सभी सड़कों पर सवारी उतारने और चढ़ाने के स्थानों को प्रशासन चिह्न्ति करे. हम सभी प्रशासन का सहयोग करेंगे.
चारों तरफ शुरू हुई सफाई
डीएम के निर्देश के बाद नगर निगम ने मैदान के चारों तरफ सफाई के साथ अतिक्रमण हटाने का काम मंगलवार से शुरू कर दिया है. नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी विशाल आनंद ने बताया कि एक सप्ताह तक हम लगातार सफाई का काम करेंगे और अतिक्रमण भी हटायेंगे. इसके बाद सफाई के लिए पूरी तरह समर्पित एक टीम बनायी जायेगी, जो इसके लिए जवाबदेह रहेगी.