पटना: ब्रोकर ने बिना बताये शेयर बेच दिया, एलॉटमेंट लेटर्स/रिफंड ऑर्डरों के डिस्पैच में विलंब के मामले में आप सेबी से शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए सेबी के स्कोर्स पर शिकायत कर सकते हैं. इतना ही नहीं, आपने जो शिकायत की है, वह किस स्टेज में है. यह जानकारी भी आपको आसानी से मिल सकती है.
ग्राहकों की सुविधा के लिए एसएमएस अलर्ट से लेकर कई सारी सुविधाएं हैं. शेयर बेचा या खरीदा, तो आपको एसएमएस के माध्यम से जानकारी मिल जायेगी. ये बातें भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के होल टाइम मेंबर एस रमण ने मंगलवार को होटल पनाश में कहीं. श्री रमण निवेशक शिक्षा पर आयोजित क्षेत्रीय संगोष्ठी में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि किसी भी कंपनी में निवेश से पहले पूरी जांच पड़ताल करें. ए ग्रुप में टॉप 200 कंपनियां शामिल है. यह देखें कि संबंधित कंपनी का प्रमोटर्स कौन हैं. संबंधित कंपनी का पिछले छह महीने का रिकॉर्ड देखें. साथ ही देखें कि किस क्षेत्र में परफॉर्मेस कैसा है.
मानसिक परिपक्वता जरूरी : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सीनियर जीएम गोपाल कृष्णन अय्यर ने कहा कि शेयर बाजार के बारे में केवल पूरी जानकारी होने से ही कोई अच्छा निवेशक नहीं बन जाता. अच्छे निवेश के लिए चाहिए मानसिक परिपक्वता. अगर आप किसी बड़े स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं, तो देखें कि उस समय कैसे ट्रेंड हैं. निवेश करने से पहले यह सोच लें कि आप कितना रिस्क ले सकते हैं. अगर आप आर्थिक और मानसिक रुप से घाटा सह सकते हैं, तो ठीक है. लेकिन बहुत से निवेशक यह नहीं कर पाते. इसलिए बेहतर होगा कि आप रिस्क के बारे में पहले से ही सोच कर रखिए. मौके पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के रीजनल हेड पी. सर्राफ, सेबी के अमितेश आदि उपस्थित थे.