संवाददाता,पटनाराजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा पेश किये गये 2014 के रिपोर्ट कार्ड को एनडीए शासन काल से बेहतर बताया है. उन्होंने कहा कि एनडीए के द्वारा जिस रिपोर्ट कार्ड को झूठ का पुलिंदा बताया जा रहा है, अगर वे ऐसा कह रहे हैं तो क्या एनडीए शासन काल में जारी होनेवाला रिपोर्ट कार्ड का हर पन्ना रामायण का पन्ना होता था. महागंठबंधन की सरकार का नेतृत्व करनेवाले जीतनराम मांझी द्वारा जारी रिपोर्ट कार्ड पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री सिद्दीकी ने कहा कि इस सरकार में रोड सेक्टर और बिजली सेक्टर में बेहतर काम हुआ है. ग्रामीण इलाकों में पुल-पुलियों का निर्माण हुआ है. इससे ग्रामीण जीवन में विकास दिख रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधार हुआ है. पहले जहां हाइस्कूल के लिए विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए तीन-पांच किलोमीटर जाना पड़ता था. हाइस्कूलों के अपग्रेडेशन होने के बाद अब तो हर प्रखंड में पांच-10 हाइस्कूल हो गये हैं. उन्होंने कहा कि विकास के बावजूद भ्रष्टाचार में बहुत कुछ नहीं हो सका है. राशन कार्ड खासकर सभी गरीबों को नहीं मिल पाया है. बीपीएल व एपीएल में भी सुधार नहीं हो सका है. भूमिहीनों को तीन डिसमिल जमीन मिला तो है पर बहुतेरे लोग इस लाभ से वंचित हैं. मिला जुला कर इस सरकार का परफार्मेंश एनडीए सरकार से बेहतर है.
एनडीए से बेहतर है रिपोर्ट कार्ड : सिद्दीकी
संवाददाता,पटनाराजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा पेश किये गये 2014 के रिपोर्ट कार्ड को एनडीए शासन काल से बेहतर बताया है. उन्होंने कहा कि एनडीए के द्वारा जिस रिपोर्ट कार्ड को झूठ का पुलिंदा बताया जा रहा है, अगर वे ऐसा कह रहे हैं तो क्या एनडीए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement