35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला हेल्पलाइन को नहीं दी जा रही राशि

पटना. महिला हेल्पलाइन को समाज कल्याण विभाग द्वारा सात लाख रुपये की राशि नहीं मिल रही है. महिला सशक्तिकरण को लेकर डीएम कार्यालय में हुई बैठक में यह मुद्दा उठा. डीएम की अनुपस्थिति में डीपीओ ने बैठक की अध्यक्षता की. इसमें समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के अलावा महिला विकास निगम द्वारा संचालित हेल्पलाइन के […]

पटना. महिला हेल्पलाइन को समाज कल्याण विभाग द्वारा सात लाख रुपये की राशि नहीं मिल रही है. महिला सशक्तिकरण को लेकर डीएम कार्यालय में हुई बैठक में यह मुद्दा उठा. डीएम की अनुपस्थिति में डीपीओ ने बैठक की अध्यक्षता की. इसमें समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के अलावा महिला विकास निगम द्वारा संचालित हेल्पलाइन के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे. बैठक में हेल्पलाइन द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. हेल्पलाइन द्वारा बताया गया कि वे समाज में आ रहे विवादित मुद्दों का समाधान कर रहे हैं और स्कूलों में अवेयरनेस प्रोग्राम भी संचालित कर रहे हैं. महिला विकास निगम ने विभाग से वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए डायरेक्शन भी मांगा. राजधानी में शॉट स्टे होम भी नहीं है, जिससे महिला विकास निगम को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं सात लाख से ज्यादा की राशि हेल्पलाइन को नहीं देने की भी बात सामने आयी, इस राशि के नहीं मिलने के कारण विकास और आधारभूत संरचना के कई काम रूके पड़े हैं. इस पर डीपीओ ने सकारात्मक आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें