36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बख्तियारपुर की खबर / पेज 6

30 वर्षों से फरार हत्या आरोपी गिरफ्तारबख्तियारपुर.चकदौलत गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 30 वर्षों से फरार हत्यारोपित मो खुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के लिए वर्षों से परेशानी का सबब बने इस आरोपित के गांव में रहने की सूचना के बाद एसआइ अजय कुमार व राजेश कुमार झा ने घेराबंदी कर उसे […]

30 वर्षों से फरार हत्या आरोपी गिरफ्तारबख्तियारपुर.चकदौलत गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 30 वर्षों से फरार हत्यारोपित मो खुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के लिए वर्षों से परेशानी का सबब बने इस आरोपित के गांव में रहने की सूचना के बाद एसआइ अजय कुमार व राजेश कुमार झा ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपित गांव के ही मो अब्बास नामक व्यक्ति की हत्या के आरोप में 1986 से फरार चल रहा था. पीएनबी में चोरी का प्रयासबख्तियारपुर . सोमवार की रात चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक की घोसवरी शाखा में चोरी का प्रयास किया, परंतु अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि में चोर वेंटीलेटर को तोड़ कर बैंक में घुस गये, परंतु स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ने में विफल रहे. जानकारी हो कि 29 अक्तूबर, 2010 को भी इसी तरह चोरी का प्रयास किया गया था. शाखा प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि बैंक के सारे सामान सुरक्षित हैं. प्रबंधक ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करायी है. श्रद्धांजलि रथ के स्वागत की तैयारीबख्तियारपुर . लालू-राबड़ी शासनकाल के दौरान विरोध में आवाज बुलंद करनेवाले समता पार्टी के शहीद कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे प्रदेश में घूम रहे रालोसपा के श्रद्धांजलि रथ के स्वागत की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसकी जानकारी देते हुए पार्टी के पटना पूर्वी अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि तीन, चार व पांच दिसंबर को रथ बाढ़ अनुमंडल के प्रखंडों में घुमाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें