संवाददाता,पटनानगर विकास एवं आवास विभाग ने सोमवार को तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया. मौके पर विभाग ने दर्जनों सांसद,मंत्री,विधायक और नगर निकायों के अध्यक्ष को आमंत्रित किया था. नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने योजनाओं का शिलान्यास किया,तो उपमहापौर रूप नारायण मेहता को छोड़ कर कोई भी व्यक्ति नहीं आया था. कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे,लेकिन उनके आने के 15 मिनट पहले ही समारोह संपन्न हो चुका था. नगर विकास एवं आवास विभाग ने पटना में ठोस कचरा प्रबंधन, ट्रैफिक लाइट और स्ट्रीट लाइट के लिए योजनाओं का शिलान्यास किया. केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव, सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक, विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव, विधायक नितीन नवीन, अरुण कुमार सिन्हा, आशा देवी, पूनम देवी, राम नंद प्रसाद यादव, नीरज कुमार, नवल किशोर प्रसाद यादव, बल्मीकी सिंह, मेयर अफजल इमाम, फुलवारी की अध्यक्ष खालिदा यूसुफ, दानापुर की अध्यक्ष संगीता देवी, खगौल की अध्यक्ष सुजीत कुमार व फतुहा की अध्यक्ष संगीता देवी का नाम बैनर पर अंकित था. मेयर अफजल इमाम कुछ समय के लिए तो आये पर मंत्री के आने से पहले समारोह स्थल से निकल गये.
शिलान्यास समारोह में नहीं आये आमंत्रित सदस्य
संवाददाता,पटनानगर विकास एवं आवास विभाग ने सोमवार को तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया. मौके पर विभाग ने दर्जनों सांसद,मंत्री,विधायक और नगर निकायों के अध्यक्ष को आमंत्रित किया था. नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने योजनाओं का शिलान्यास किया,तो उपमहापौर रूप नारायण मेहता को छोड़ कर कोई भी व्यक्ति नहीं आया था. कुम्हरार के विधायक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement