35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेलीफोन एक्सचेंज, पोस्ट ऑफिस व कन्या विद्यालय हटेंगे-सं

गुरु गोविंद सिंह जी की 350 वीं जयंती की तैयारी शुरू संवाददाता,पटनाजनवरी, 2017 में तख्तश्री हरिमंदिरजी साहिब में आयोजित होनेवाली गुरु गोविंद सिंह जी की 350 वीं जयंती की तैयारी शुरू हो गयी है. समारोह को सफल बनाने के लिए 11 विभिन्न विभागों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसके लिए पटना सिटी में स्थापित टेलीफोन […]

गुरु गोविंद सिंह जी की 350 वीं जयंती की तैयारी शुरू संवाददाता,पटनाजनवरी, 2017 में तख्तश्री हरिमंदिरजी साहिब में आयोजित होनेवाली गुरु गोविंद सिंह जी की 350 वीं जयंती की तैयारी शुरू हो गयी है. समारोह को सफल बनाने के लिए 11 विभिन्न विभागों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसके लिए पटना सिटी में स्थापित टेलीफोन एक्सचेंज, पोस्ट ऑफिस, नारायणी कन्या विद्यालय को स्थानांतरित करने का निर्देश संबंधित विभागों को सौंप दिया गया है. नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जयंती को धूमधाम से संपन्न कराने के लिए आइआइटी, नयी दिल्ली को पूरे क्षेत्र की मैपिंग की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. सिटी क्षेत्र के विकास के लिए ढाई हजार करोड़ खर्च किये जायेंगे. समारोह को लेकर कराये जानेवाले कार्यों को चिह्नित कर लिया गया है. पटना के आइजी को ट्रैफिक व्यवस्था, चौक थाने को दूसरे स्थान पर हटा कर नव निर्माण कराने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है, जबकि पुलिस चौकी शिकारपुर को नये सिरे से स्थापित किया जायेगा. रेलवे को रेलवे कॉलोनी को अन्यत्र स्थानांतरित कर 500 नये घरों के निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा रेलवे के किनारे पार्किंग की व्यवस्था, 50 कमरों वाला यात्री निवास गृह बनाने को कहा गया है. पटना सिटी क्षेत्र में स्थापित नारायण कन्या विद्यालय को स्थानांतरित करने के लिए शिक्षा विभाग को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसके अलावा कंगना घाट स्थित गोदाम को तोड़ने या हटाना है, सिटी स्थित पोस्ट ऑफिस को अन्यत्र हटाया जाना है. स्वास्थ्य कैंप, डॉक्टरों की व्यवस्था, 100 बेड का समारोह कैंप हॉस्पिटल का निर्माण और अन्य कार्य की जिम्मेवारी स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें